रिटायर्ड शिक्षक के घर डाका
पुटकी. घर वालों को बंधक बना पांच लाख की संपत्ति ले गये रात करीब पौने नौ बजे सशस्त्र नकाबपोश डकैतों ने धावा बोला पुटकी : पुटकी थानांतर्गत धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग से सटे सियालगुदरी के पुटकी डीवीसी सब स्टेशन के समीप सेवानिवृत्त शिक्षक कपिलदेव सिन्हा के घर सशस्त्र नकाबपोश डकैतों ने धावा बोलकर नगदी, जेवर समेत […]
पुटकी. घर वालों को बंधक बना पांच लाख की संपत्ति ले गये
रात करीब पौने नौ बजे सशस्त्र नकाबपोश डकैतों ने धावा बोला
पुटकी : पुटकी थानांतर्गत धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग से सटे सियालगुदरी के पुटकी डीवीसी सब स्टेशन के समीप सेवानिवृत्त शिक्षक कपिलदेव सिन्हा के घर सशस्त्र नकाबपोश डकैतों ने धावा बोलकर नगदी, जेवर समेत लगभग पांच लाख की संपत्ति लूट ली. घटना रविवार रात करीब पौने नौ बजे की है.
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक कपिलदेव सिन्हा अपने दो पुत्रों के साथ पुटकी डीवीसी सब स्टेशन के समीप अपने आवास में रहते हैं. रविवार रात्रि करीब पौने नौ बजे डकैतों ने घर के मुख्य द्वार से घुसकर परिवार के सभी सदस्यों को बंदूक के बल पर बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने करीब 45 मिनट तक घर में तांडव मचाया. इस दौरान डकैतों ने पांच रूम को खंगाला.
घटना के वक्त घर में कपिल देव सिन्हा के पुत्र अनिल सिन्हा व महिलाएं थीं. अनिल के अनुसार घर में रखे नगदी करीब 30 हजार, जेवरात समेत लगभग पांच लाख की संपत्ति डकैत ले गये. उन्होंने बताया कि घर के अंदर पांच डकैत घुसे. मुझे हथियार के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया. तब तक बाहर से मेरे पिता पहुंचे तो अपराधियों ने उन्हें भी अपने कब्जे में ले लिया. भाई मिथिलेश सिन्हा पास में एक मंदिर के समारोह में गये थे. डकैती के दौरान ही वे लौटे और उन्हें भी डकैतों ने अपने कब्जे में ले लिया.
डकैतों में तीन के पास पिस्तौल और दो के पास चाकू था. लूटपाट के बाद सभी डकैत पीछे के दरवाजे को बंद कर नीलकोठी तालाब धोबनी की ओर भाग निकले. जाते जाते अपराधियों ने कहा कि हल्ला मत करना वरना भविष्य में इससे भी बड़े बुरे परिणाम के लिए तैयार रहना.
सूचना मिलते ही पुटकी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अलबिनुस बाड़ा दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. डीएसपी ( विधि-व्यवस्था) डीएन बंका भी घटना स्थल पहुंचे और भक्तभोगी परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली.