मरीजों को खुद लाना पड़ रहा ग्लब्स, स्टीच

धनबाद : धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की स्थिति बदतर होती जा रही है. संवेदशील विभाग माने जाने वाले इमरजेंसी में मरीजों को खुद से स्टीच के धागे, ग्लब्स, स्टीच करने वाले मार्कशील, दो एमएल के सीरिंज, सिल्वरेक्स जेल आदि लाने पड़ रहे हैं. लगभग एक सप्ताह से इन सामानों की भारी किल्लत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 5:37 AM

धनबाद : धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की स्थिति बदतर होती जा रही है. संवेदशील विभाग माने जाने वाले इमरजेंसी में मरीजों को खुद से स्टीच के धागे, ग्लब्स, स्टीच करने वाले मार्कशील, दो एमएल के सीरिंज, सिल्वरेक्स जेल आदि लाने पड़ रहे हैं. लगभग एक सप्ताह से इन सामानों की भारी किल्लत है. इमरजेंसी पहुंचते ही मरीजों के परिजनों को डाॅक्टर व कर्मी परची थमा दे रहे हैं. लिखी दवाइयां व सामान लाने के बाद ही मरीजों का इलाज शुरू किया जा रहा है.

ऐसे में ओटी के कर्मियों के साथ मरीजों की कहासुनी आये दिन हो रही है. कर्मियों का कहना है कि कुछ मरीज पहले से कई संक्रामक बीमारियों से संक्रमित होते हैं, ऐसे में नंगे हाथ इलाज शुरू नहीं कर सकते हैं. कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन से जल्द सामान उपलब्ध कराने की मांग की है. ज्ञात हो कि पिछले माह भी इमरजेंसी में जरूरतमंद सामान व दवाइयां खत्म हो गयी थी. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई थी.

इमरजेंसी में सामानों व दवाइयों की कोई कमी नहीं होगी. तत्काल यहां जो भी कमियां हैं उसे पूरी की जायेंगी.
डॉ आरके पांडेय, अधीक्षक, पीएमसीएच.
ओटी में ऑपरेशन के कई महत्वपूर्ण सामान खत्म
गरीब मरीजों को हो रही भारी परेशानी

Next Article

Exit mobile version