शराब-जुआ अड्डों पर इंस्पेक्टर व डीएसपी करें रेड : एसएसपी
धनबाद. शराब व जुआ के अड्डों पर सर्कल इंस्पेक्टर व डीएसपी खुद रेड करें और आरोपियों को पकड़े. दोनों पदाधिकारियों को प्रत्येक माह कम से कम पांच स्थानों पर रेड करना होगा और अवैध धंधेबाजों को पकड़ना होगा. यह निर्देश सोमवार को क्राइम मीटिंग में एसएसपी मनोज रतन चोथे ने दिया. कहा कि सभी थाना […]
धनबाद. शराब व जुआ के अड्डों पर सर्कल इंस्पेक्टर व डीएसपी खुद रेड करें और आरोपियों को पकड़े. दोनों पदाधिकारियों को प्रत्येक माह कम से कम पांच स्थानों पर रेड करना होगा और अवैध धंधेबाजों को पकड़ना होगा.
यह निर्देश सोमवार को क्राइम मीटिंग में एसएसपी मनोज रतन चोथे ने दिया. कहा कि सभी थाना प्रभारी भी अपने क्षेत्र में इस तरह के अवैध धंधा करनेवालों पर नकेल कसें, जबकि स्पेशल दस्ता इसमें अपना काम अलग से करता रहेगा. आदेश दिया कि वर्ष 2014 के पहले के सभी केस को प्राथमिकता के आधार पर जल्द डिस्पोजल करें, और यदि आरोपी फरार हो तो उसकी गिरफ्तारी करें.
शिथिलता पर कई थानेदारों को फटकार : क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानों में केस डिस्पोजल व क्षेत्र में क्राइम ग्राफ देखा गया. इस दौरान कई थाना प्रभारी को केस डिस्पोजल व कार्रवाई में शिथिलता बरतने पर फटकार लगायी गयी. वहीं गोविंदपुर व धनसार थाना प्रभारी को वारंट व कुर्की डिस्पोजल में तेजी के लिए मीटिंग के दौरान ही 500- 500 रुपये का कैश रिवार्ड दिया. गोविंदपुर थाना प्रभारी एसके बहेलिया ने एक दिन में 80 वारंट का डिस्पोजल किया था, वहीं धनसार थाना प्रभारी ने भी अच्छा काम किया है.