करोड़ों की धोखाधड़ी में पाटनी ग्रुप के दो डायरेक्टर गिरफ्तार
धनबाद: धनबाद के दर्जन भर कारोबारियों से आठ से नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कोलकाता पाटनी ग्रुप के डायरेक्टर विनय पाटनी व विवेक पाटनी (दोनों भाई) को बैंक मोड़ पुलिस ने नाटकीय तरीके से सोमवार की रात कोलकाता बेहाला से धर दबोचा. धनबाद कोर्ट में बुधवार को पेशी के बाद दोनों को […]
धनबाद: धनबाद के दर्जन भर कारोबारियों से आठ से नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कोलकाता पाटनी ग्रुप के डायरेक्टर विनय पाटनी व विवेक पाटनी (दोनों भाई) को बैंक मोड़ पुलिस ने नाटकीय तरीके से सोमवार की रात कोलकाता बेहाला से धर दबोचा. धनबाद कोर्ट में बुधवार को पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेजा जायेगा. बैंक मोड़ पुलिस ने कांड संख्या 166-16 में दोनों को पकड़ा है. मामले में दोनों भाइयों के अलावा पिता विजय पाटनी उर्फ जैन व एक भाई विनित पाटनी भी वांछित है.
ज्वाला कोक प्राइवेट लिमिटेड व आइएस कोल ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर पुराना बाजार निवासी प्रकाश अग्रवाल ने इस संबंध में केस दर्ज कराया था. आरोप है कि मार्च 2015 में पाटनी ग्रुप ने 51 लाख 41 हजार का कोयला खरीदा. बदले में जो चेक दिया, वह बंद खाते का था. प्रकाश की ओर से रकम मांगे जाने पर टाल-मटोल की जाने लगी.
अंतत: पाटनी ग्रुप के डायरेक्टरों के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज कराया गया. बैैंक मोड़ पुलिस ने वारंट लेकर पाटनी ग्रुप के डायरेक्टरों की खोज में पिछले वर्ष कोलकाता में अॉफिस व बालीगंज थाना क्षेत्र स्थित आवास पर छापामारी की, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस ने इश्तेहार तामिला कराने के बाद कुर्की वांरट भी हासिल किया था. बैंक मोड़ पुलिस कुर्की करने अन्नपूर्णा बिल्डिंग भवानीपुर पहुंची तो घर दूसरे का बताकर कुर्की नहीं करने दिया गया.
पाटनी ग्रुप के डायरेक्टर लगातार फरार चल रहे थे. कोलकाता पुलिस बैंक मोड़ पुलिस को मदद नहीं कर रही थी. कोलकाता सीआइडी की मदद से पाटनी ब्रदर्स की गिरफ्तारी संभव हो सकी. पुलिस को पता चला है कि विजय पाटनी उर्फ जैन अभी जयपुर में छुपे हैं. दूसरा आरोपी विनित पाटनी आसनसोल में रहते रहे हैं. बैंक मोड़ पुलिस जयपुर जायेगी. पाटनी ग्रुप का कोलकाता में लोहा का कारखाना है. हीरा कोनकास्ट लिमिटेड 33, चितरंजन एवन्यू में ऑफिस है. धनबाद के कारोबारियों से कारखाना के लिए हार्ड कोक व पर्ल कोक की खरीदारी करते हैं. बैंक मोड़, बरवाअड्डा व गोविंदपुर थाने में पाटनी ग्रुप के डायरेक्टरों के खिलाफ केस दर्ज है.