गोल्फ ग्राउंड में उमड़े लोग: 20 हजार पेंशनर्स ने जमा किये आधार कार्ड

सीएमपीएफओ की ओर से गुरुवार को डीबीटी कार्यक्रम के तहत गोल्फ ग्राउंड में बायोमीट्रिक जीवन प्रमाण पत्र जागरूकता सह आधार प्रपत्र संग्रहण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में पेंशनर्स जुटे. शाम तक 20 हजार पेंशनर्स ने अपना आधार नंबर जमा कराया. पेंशनधारकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 9:52 AM
सीएमपीएफओ की ओर से गुरुवार को डीबीटी कार्यक्रम के तहत गोल्फ ग्राउंड में बायोमीट्रिक जीवन प्रमाण पत्र जागरूकता सह आधार प्रपत्र संग्रहण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में पेंशनर्स जुटे. शाम तक 20 हजार पेंशनर्स ने अपना आधार नंबर जमा कराया. पेंशनधारकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए नयी व्यवस्था की जा रही है.
धनबाद: शिविर को संबोधित करते हुए कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) के आयुक्त बालकृष्ण पंडा ने कहा कि मिशन विश्वास के तहत सेवानिवृत्ति की तिथि को ही भविष्य निधि का भुगतान किया जा रहा है. अब पेंशन का भुगतान भी समय पर किया जायेगा. पहले पेंशनरों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता था. प्रमाण पत्र जमा न होने पर पेंशन रुक जाती थी. अब जीवन प्रमाण पत्र के बिना पेंशन नहीं रुकेगी. इसके लिए सीएमपीएफओ विभाग बायोमीट्रिक जीवन प्रमाण पत्र बनाने पर जोर दे रहा है. इसके तहत पेंशनर किसी भी प्रज्ञा केंद्र से जीवन प्रमाण पत्र का नवीकरण कराकर निकट के बैंकों से पेंशन ले सकेंगे.
मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी ने कार्यक्रम की सराहना कर रेलवे की ओर से भी सहयोग का आश्वासन दिया.
बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कहा कि पेंशनरों को पूर्व में पेंशन के लिए बैंकों, परियोजना व क्षेत्रीय कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था. अब आधार नंबर से जुड़ने के बाद उनकी समस्याएं दूर हो जायेंगी. पेंशनर अपना आधार नंबर संलग्न कर फॉर्म निकट के परियोजना या क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करें.
भारती राष्ट्रीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के डीडीजी देव शंकर ने आधार नंबर के महत्व और इसके तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी. सीएमपीडीआइएल के क्षेत्रीय निदेशक मानवेंद्र कुमार ने डिजिटल भुगतान को सुलभ बनाने की अपील की. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के जोनल हेड शेष राम वर्मा ने डिजिटल भुगतान को स्पष्ट किया तथा इसके फायदे बताये. अतिथियों का स्वागत सहायक आयुक्त (प्रशासन) हरिद्वार पाठक व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय आयुक्त एके सिन्हा ने किया. मौके पर एके सिन्हा, एके सिंह, पीके चौधरी, गौतम सेनगुप्ता, सहायक आयुक्त एचडी पाठक, मो. एके अली व जयंत चौधरी के अलावा मुकेश कुमार सिंह, विकास कुमार, सीएमपीएफ के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे.
लगाये गये थे स्टॉल
शिविर में टाटा, सेल व बीसीसीएल के 12 एरिया के स्टॉल लगाये गये थे. पेंशनर्स के लिए सुविधा केंद्र भी खोले गये थे. उनके लिए सस्ते दर पर खान-पीने के स्टॉल लगाये गये थे. पेंशनर्स ने दस रुपये में पूरी-सब्जी का आनंद उठाया.
कराना होगा रजिस्ट्रेशन
जिन पेंशनधारकों का आज आधार नंबर लिया गया, उनके बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि सुनिश्चित की गयी है. उस तिथि पर वे सीएमपीएफ मुख्यालय में पहुंच अपना बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पेंशनर्स को आधार कार्ड के साथ-साथ मोबाइल नंबर, बैंक खात नंबर व पीपीओ नंबर भी साथ लाना होगा.

Next Article

Exit mobile version