लोकल सेल में काम के लिए मजदूरों ने किया प्रदर्शन

कतरास : रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समक्ष झारखंड विस्थापित मुक्ति मोरचा एवं असंगठित मजदूर यूनियन ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. इस दौरान आनेवाले दिनों में अनिश्चितकालीन धरना व अनशन करने की चेतावनी दी. आंदोलन में शामिल लोग कांटा पहाड़ी लोकल सेल कोयला लोडिंग में काम मांग कर रहे थे. इससे पूर्व यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 6:53 AM

कतरास : रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समक्ष झारखंड विस्थापित मुक्ति मोरचा एवं असंगठित मजदूर यूनियन ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. इस दौरान आनेवाले दिनों में अनिश्चितकालीन धरना व अनशन करने की चेतावनी दी. आंदोलन में शामिल लोग कांटा पहाड़ी लोकल सेल कोयला लोडिंग में काम मांग कर रहे थे. इससे पूर्व यूनियन कार्यालय से जुलूस निकाला गया. क्षेत्र का भ्रमण कर जुलूस रामकनाली मुख्यालय गेट के समक्ष पहुंचा. यहां असंगठित मजदूर यूनियन के नेता राजदेव चौहान की अध्यक्षता में सभा की गयी.

संचालन झारखंड विस्थापित मोरचा के योगेश दुबे ने किया. यूनियन नेता राजेंद्र प्रसाद राजा ने बीसीकेयू की ओर से आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की. सभा को कंचन महतो, सुरेश महतो, डीपी शर्मा, शिबू मांझी, निरंजन महतो, सीमंत महतो, जितेंद्र दुबे, रणधीर महतो, विनोद महतो, हराधन कुम्हार, रणजीत महतो, प्रफुल्ल मंडल, विशु मोदक, दिनेश महतो, महेंद्र चौहान, बनारसी दास, कार्तिक बाउरी, राजकुमार चौहान, गोपाल बाउरी, शंकर चौहान, गरीबा भुईंया, पारो देवी, शांति देवी, मीना देवी, शुकरी देवी ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version