राज आनंद बीमार, जेल से पीएमसीएच भेजे गये
धनबाद : जेल में बंद राज आनंद सिंह को तबीयत खराब होने पर रविवार की शाम पीएमसीएच में भरती कराया गया. जेल में लूज मोशन व उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया. अस्पताल में अलग से पुलिस बल तैनात किया गया है. राज आनंद के साथ उनके बड़े भाई बिरू आनंद सिंह व […]
धनबाद : जेल में बंद राज आनंद सिंह को तबीयत खराब होने पर रविवार की शाम पीएमसीएच में भरती कराया गया. जेल में लूज मोशन व उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया. अस्पताल में अलग से पुलिस बल तैनात किया गया है. राज आनंद के साथ उनके बड़े भाई बिरू आनंद सिंह व अन्य समर्थक भी अस्पताल पहुंचे. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने जांच रिपोेर्ट आने के बाद कुछ कहने की बात कही.
पीएमसीएच में चला ड्रामा : राज आनंद को भरती करने को लेकर पीएमसीएच में ड्रामा भी हुआ. पहले चिकित्सकों ने मेडिसिन वार्ड में भरती किया. लेकिन वहां राज आनंद ने बताया कि उसे ठीक नहीं लग रहा है.
उसे दूसरी जगह ले जाया जाये. इसके बाद उसे प्वाइजनिंग वार्ड में शिफ्ट किया गया. वार्ड में काफी संख्या में समर्थक व पुलिसकर्मी थे. जूता-चप्पल पहनकर लोग अंदर मौजूद थे. वहीं प्वाइजनिंग वार्ड में तीन मरीज पहले से भरती थे. उन्हें परेशानी होने लगी. इसके बाद पीएमसीएच प्रबंधन के कहने पर लोग बाहर निकले.
शनिवार को हुई थी जांच : जेल सूत्रों ने बताया कि शनिवार को राज आनंद सिंह की जांच चिकित्सकों ने की थी. हालांकि उस समय कोई बीमारी या इसके लक्ष्ण नहीं दिखायी दिये. बताया जाता है कि रविवार को राज को तीन-चार लूज मोशन हो गया. इसके बाद उल्टियां हुई. राज के समर्थकों की मानें तो पेट में अल्सर की आशंका है. हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.