धनबाद : जिला सतर्कता समिति (निगरानी समिति) की बैठक सोमवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सदात अनवर की उपस्थिति में उपायुक्त कार्यालय में हुई.
इस अवसर पर जिला सतर्कता समिति के सदस्यों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जन वितरण प्रणाली की दुकान, राशन का उठाव, गोदाम, ट्रांसपोर्टर, केरोसिन का वितरण, दाल भात योजना, धान की खरीदार विषय पर गंभीरता पूर्ण विचार विमर्श किया गया. बैठक में सतर्कता समिति के दस्यों ने नगर निगम क्षेत्र में केरोसिन का वितरण हॉकर द्वारा नहीं किया जा रहा है. इस पर नाराजगी व्यक्त की. बैठक में जिला सतर्कता समिति के अरुण राय, राज कुमार अग्रवाल, राकेश सिंह, मुकेश कुमार, मिथिलेश पासवान, उदय सिंह, नागेंद्र सिंह, मोतीलाल मुर्मु व अन्य लोग उपस्थित थे.
