अपर नगर आयुक्त से मिला बैंकमोड़ चेंबर

10 दिनों में स्ट्रीट व हाइमास्ट लाइट जलाने का दिया अल्टीमेटम धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अपर नगर आयुक्त से मिला. प्रभात खबर में छपी खबर की कॉपी अपर नगर आयुक्त को दे दस दिनों के अंदर स्ट्रीट लाइट व हाइ मास्ट लाइट को जलाने का अल्टीमेटम आंदोलन की चेतावनी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 6:25 AM

10 दिनों में स्ट्रीट व हाइमास्ट लाइट जलाने का दिया अल्टीमेटम

धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अपर नगर आयुक्त से मिला. प्रभात खबर में छपी खबर की कॉपी अपर नगर आयुक्त को दे दस दिनों के अंदर स्ट्रीट लाइट व हाइ मास्ट लाइट को जलाने का अल्टीमेटम आंदोलन की चेतावनी भी दी. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि कई माह से बैंक मोड़, धनसार, मटकुरिया, जोड़ाफाटक की स्ट्रीट लाइट खराब है. बैंकमोड़ एवं धनसार की हाइमास्ट लाइट भी खराब पड़ी है. साल भर पहले करोड़ों की लाइट लगी और तीन माह में ही एक के बाद एक लाइट बूझ गयी. धनबाद का सबसे पॉश इलाका बैंक मोड़ है.
लाइट नहीं होने के कारण चोर उचक्के अंधेरे का फायदा उठाते हैं. आखिर कब तक शहर के लोग सिर्फ टैक्स भरते रहेंगे. अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद ने दस दिनों में सुधार का आश्वासन दिया. चेंबर ने धोवाटांड़, अनुग्रहनगर, धनसार जैन मंदिर रोड, टेलीफोन एक्सचेंज रोड में एलइटी स्ट्रीट लाइट केलगाने की भी मांग की. प्रतिनिधिमंडल में वरीय उपाध्यक्ष सुदर्शन जोशी, प्रवक्ता संदीप मुखर्जी, पप्पू बगाड़िया, अश्विनी भाटिया, दीपेश पटेल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version