धनबाद : मंडल कारा के साधारण वार्ड में रखे गये हैं रामधीर

धनबाद : जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के अध्यक्ष एवं बलिया जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामाधीर सिंह को धनबाद मंडल कारा के साधारण वार्ड में रखा गया है. आज दिन भर उनसे मिलने के लिए समर्थकों का जेल गेट पर तांता लगा रहा. विनोद सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 6:26 AM

धनबाद : जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के अध्यक्ष एवं बलिया जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामाधीर सिंह को धनबाद मंडल कारा के साधारण वार्ड में रखा गया है. आज दिन भर उनसे मिलने के लिए समर्थकों का जेल गेट पर तांता लगा रहा. विनोद सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद फरार चल रहे रामधीर सिंह ने सोमवार को यहां एडीजे के न्यायालय में सरेंडर किया था. उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. धनबाद मंडल कारा में श्री सिंह को अन्य बंदियों के साथ रखा गया है.

कारा प्रबंधन के अनुसार जेल के अंदर रामधीर सिंह को किसी तरह की विशेष सुविधा नहीं दी गयी है. मंगलवार को सुबह से ही जमसं समर्थकों का जेल गेट पर जुटान शुरू हो गया. जमसं दोनों गुट के सदस्य उनसे मिले. सुबह में श्री सिंह लगभग 40 मिनट पर जेल गेट पर समर्थकों से बातचीत करते रहे. इसके बाद जेल के अंदर वार्ड में चले गये. कुछ देर बाद फिर से जेल गेट पर समर्थकों से मिलने पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version