profilePicture

गायब बैंक मैनेजर सही सलामत घर पहुंचे

धनबाद: धनबाद बैंक ऑफ बड़ाैदा बैंक मोड़ शाखा के गायब एसएमआइ मैनेजर अनिल भगत बुधवार सवेरे अपने घर धैया, रानीबांध सही-सलामत पहुंच गये. वह कहां थे, उनका मोबाइल क्यों बंद आ रहा था, इसका कोई जवाब न वह दे रहे हैं, और न उनके परिजन. अाखिर क्यों वह अचानक लापता हो गये, इस बात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 9:02 AM
धनबाद: धनबाद बैंक ऑफ बड़ाैदा बैंक मोड़ शाखा के गायब एसएमआइ मैनेजर अनिल भगत बुधवार सवेरे अपने घर धैया, रानीबांध सही-सलामत पहुंच गये. वह कहां थे, उनका मोबाइल क्यों बंद आ रहा था, इसका कोई जवाब न वह दे रहे हैं, और न उनके परिजन. अाखिर क्यों वह अचानक लापता हो गये, इस बात की भी जानकारी नहीं दी जा रही है.

अनिल भगत के छोटे भाई कार्तिक भगत ने बताया कि लौटने के बाद उन्होंने घरवालों को भी नहीं बताया है कि कैसे और क्यों गायब थे. वह गुमशुम होकर घर में हैं. किसी से मुलाकात करने परिजन नहीं दे रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ाैदा धनबाद ब्रांच के बैंककर्मियों से उनकी बात हुई, मगर वहां भी इस चीज का जिक्र अभी तक नहीं हुआ कि वह आखिर कहां थे.

बैंक ऑफ बड़ाैदा धनबाद के मुख्य प्रबंधक बृज किशोर यादव ने बताया कि उनकी बात अभी तक अनिल से नहीं हुई है. जब तक उनसे बात नहीं हो जाती है, तब तक यह कहना मुश्किल है कि वह कहां चले गये थे. बताते चलें कि बैंक के काम से 15 फरवरी को बिस्टुपुर, जमशेदपुर ब्रांच वह गये हुए थे. 17 फरवरी की शाम आखिरी बार उनसे लोगों की बात हुई थी, उसके बाद उनसे दुबारा संपर्क किसी का नहीं हुआ. मुख्य प्रबंधक ने बताया कि शनिवार को उनका काम बाकी था, मगर वह ब्रांच नहीं पहुंचे. शाम तक जब उनकी कोई खबर नहीं मिली तो बिस्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी. इस संबंध में बिस्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवासन ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि बैंक मैनेजर सही-सलामत धनबाद अपने घर वापस लौट गये हैं. उनसे बयान लिया जायेगा, फिर यह बताया जा सकता है कि मामला क्या है.

Next Article

Exit mobile version