पानी के लिए केएनटीए प्रबंधन काे घेरा

धनबाद: जगजीवन नगर ए टाइप कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को कोयला नगर टाउनशिप (केएनटीए) प्रबंधन का घेराव किया. नेतृत्व बिहार कोलियरी कामगार यूनियन(बीसीकेयू) केंद्रीय अस्पताल के सचिव भारत भूषण ने किया. वक्ताओं ने कहा कि ए टाइप आवास में पिछले तीन माह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:35 AM
धनबाद: जगजीवन नगर ए टाइप कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को कोयला नगर टाउनशिप (केएनटीए) प्रबंधन का घेराव किया. नेतृत्व बिहार कोलियरी कामगार यूनियन(बीसीकेयू) केंद्रीय अस्पताल के सचिव भारत भूषण ने किया. वक्ताओं ने कहा कि ए टाइप आवास में पिछले तीन माह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, जिसकी कई बार शिकायत भी की गयी, लेकिन प्रबंधन द्वारा बार-बार आश्वासन के बावजूद आज तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई. इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने हंगामा भी शुरू कर दिया.

बाद में केएनटीए प्रभारी अमित भूषण ने लोगों से वार्ता कर नीचे के अधिकारियों को पानी आपूर्ति अविलंब टैंकर से करने के निर्देश दिये, साथ ही जब-तक स्थायी रूप से पानी की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब-तक टैंकर से ही पानी की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया. उसके बाद मामला शांत हुआ. मौके पर राम कृष्णा पासवान, एके मिश्रा के अलावा कॉलोनी के काफी लोग उपस्थित थे.