रांची. ट्वीटर ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास के ट्वीटर हैंडल को सत्यापित कर दिया है. ट्वीटर नामी सेलिब्रेटी व राजनेताओं के ट्वीटर हैंडल को सत्यापित करता है, ताकि पता चल सके कि ट्वीटर हैंडल करने वाला सही व्यक्ति है.
सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री का ट्वीटर एकाउंट खोला गया. इसके बाद से लगातार इनके फॉलोअर की संख्या बढ़ रही है. फिलहाल, मुख्यमंत्री रघुवर दास के फॉलोअर की संख्या 46 हजार 300 से अधिक है.