17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओबीसी मोरचा का मिलेगा लाभ : मेयर

गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें : फूलचंद धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा है कि पिछड़ी जाति मोरचा पार्टी के लिए सबल साबित होगा. आने वाले दिनों में इसका लाभ संगठन को हर स्तर पर मिलेगा. रविवार को यहां भाजपा ओबीसी मोरचा के पहले जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेयर […]

गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें : फूलचंद

धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा है कि पिछड़ी जाति मोरचा पार्टी के लिए सबल साबित होगा. आने वाले दिनों में इसका लाभ संगठन को हर स्तर पर मिलेगा.
रविवार को यहां भाजपा ओबीसी मोरचा के पहले जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाना ही सबका ध्येय होना चाहिए. सम्मेलन की अध्यक्षता ओबीसी मोरचा के जिलाध्यक्ष कुमार अंकेश राज उर्फ पप्पू साह ने की. सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. जरूरत है कार्यकर्ता इसका लाभ संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करें.
भाजपा ओबीसी मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा कि पार्टी हर तबके के विकास में विश्वास करती है. पिछड़ों के उत्थान के लिए यह मोरचा बनाया गया है. प्रदेश प्रवक्ता प्रो. सरिता श्रीवास्तव ने कहा कि हर वर्ग का रुझान भाजपा की ओर बढ़ा है.
हर विस सीट पर जीत ही लक्ष्य : भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर जीत ही पार्टी का लक्ष्य है. सभी कार्यकर्ताओं की मदद से अगले चुनाव में यह लक्ष्य हासिल करेंगे. सम्मेलन को अजय त्रिवेदी, सत्येंद्र कुमार, सुनील साहू, रामदेव महतो, बबलू फरीदी, धरनीधर मंडल, रूपेश सिन्हा, उचित महतो, पप्पू पंडित, सुंदर यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. समारोह का संचालन जितेंद्र कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत कुमार ने किया.
बैंड बजाने व मुर्गा खिलाने पर हुआ विवाद
सम्मेलन के दौरान स्वागत में बैंड बजाने व भोजन में मुर्गा खिलाने को ले कर भाजपा के एक वर्ग ने विरोध किया. सोशल साइट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे शर्मनाक करार दिया. कहा एक दिन पहले ही पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरजीत सिंह राजपाल की मौत हुई. शोक मनाने की बजाय बैंड बजाना कहां तक उचित है. भाजपा कहती है कि सभी कार्यकर्ता परिवार के सदस्य हैं. ओबीसी मोरचा के जिलाध्यक्ष अंकेश राज ने कहा कि सम्मेलन एवं बैंड, भोजन आदि की व्यवस्था पहले से ही तय थी. इसलिए अंतिम समय में इसे रद्द नहीं किया जा सकता था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel