यूजी सेमेस्टर वन का रजिस्ट्रेशन कॉलेज के लिए बना सिरदर्द

धनबाद. विभावि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर वन के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) सिरदर्द बन गया है. ज्यादातर स्टूडेंट्स का जो पंजीयन आया है या तो उसमें त्रुटि है या फिर आया ही नहीं है. पहली बार पंजीयन ऑन लाइन हुआ है. त्रुटि वाले पंजीयन में सुधार के लिए दंड के साथ फॉर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 9:25 AM

धनबाद. विभावि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर वन के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) सिरदर्द बन गया है. ज्यादातर स्टूडेंट्स का जो पंजीयन आया है या तो उसमें त्रुटि है या फिर आया ही नहीं है. पहली बार पंजीयन ऑन लाइन हुआ है. त्रुटि वाले पंजीयन में सुधार के लिए दंड के साथ फॉर्म भराया गया था. उसके बाद भी कई पंजीयन में त्रुटियां हैं.

किस प्रकार की त्रुटि : किसी के नाम में तो किसी के पिता के नाम में. किसी ऑनर्स स्टूडेंट्स का नाम जेनरल में तथा जेनरल का ऑनर्स में आ गया है. सुधार के लिए आर्थिक दंड भरने के बाद भी समस्या बरकरार है.

सुधार के बाद भी त्रुटि है तो भेज दें ठीक कर दिया जायेगा : विभावि के परीक्षा नियंत्रक अजय शर्मा का कहना है कि कॉलेज में आर्थिक दंड भरने के बाद भी अगर किसी के रजिस्ट्रेशन में त्रुटि रह गयी है तो विवि को भेज दें. इसमें सुधार कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version