एनेस्थीसिया के ओवरडोज ने ले ही ली अंजू की जान

धनबाद: 14 दिनों से पीएमसीएच में भरती मुनीडीह निवासी अंजू देवी आखिरकार जिंदगी की जग हार गयी. उसके पति नगर निगम के अनुबंध कर्मचारी नारायण कुमार का आरोप है कि पीएमसीएच में एनेस्थीसिया के ओवर डोज के कारण प्रसव के बाद से वह बेहोश थी. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही उसकी मौत हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 9:26 AM
धनबाद: 14 दिनों से पीएमसीएच में भरती मुनीडीह निवासी अंजू देवी आखिरकार जिंदगी की जग हार गयी. उसके पति नगर निगम के अनुबंध कर्मचारी नारायण कुमार का आरोप है कि पीएमसीएच में एनेस्थीसिया के ओवर डोज के कारण प्रसव के बाद से वह बेहोश थी. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही उसकी मौत हुई है. हालांकि चिकित्सकों का कहना है एनेस्थीसिया के रिएक्शन की वजह से ऐसा हुआ है.
क्या है मामला
मुनीडीह निवासी नारायण कुमार की पत्नी अंजू देवी (20 वर्ष) को 15 फरवरी को प्रसव पीड़ा होने पर पीएमसीएच में भरती कराया गया था. वहां सर्जरी कर उसका प्रसव कराया गया. पति का आरोप है कि सर्जरी के दौरान उसे एनेस्थीसिया का ओवर डोज दे दिया गया था, जिसके कारण वह बेहोश हो गयी. हालत में सुधार नहीं होता देख 20 फरवरी को पीएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया था, लेकिन परिजन उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल में ले गये. वहां पांच दिन इलाज चलने व करीब 2.5 लाख रुपये खर्च होने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो रेफर करा परिजन उसे दो दिन पूर्व पीएमसीएच में ले आये थे, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. अंजू देवी की मौत के बाद परिजनों में पीएमसीएच के दोषी चिकित्सकों के प्रति रोष दिखा. परिजनों को दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
स्वास्थ्य मंत्री ने भी लिया था संज्ञान
पिछले दिनों अपने दौरे पर धनबाद पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री राम चंद्र चंद्रवशी ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए पीएमसीएच के चिकित्सकों को फटकार लगायी थी. साथ ही अंजू का बेहतर इलाज करने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version