पीएमसीएच : दिल्ली की टीम ने बर्न यूनिट का किया निरीक्षण
धनबाद. बर्न यूनिट देखने सोमवार को दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम पीएमसीएच पहुंची. केंद्र की ओर से पीएमसीएच में दस बेड की बर्न यूनिट का निर्माण किया जाना है. टीम के सदस्यों ने यहां पहले से बनी बर्न यूनिट का निरीक्षण किया, इस दौरान कई खामियां बतायीं. मशीन व वार्ड के लिए अलग से कर्मी […]
धनबाद. बर्न यूनिट देखने सोमवार को दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम पीएमसीएच पहुंची. केंद्र की ओर से पीएमसीएच में दस बेड की बर्न यूनिट का निर्माण किया जाना है. टीम के सदस्यों ने यहां पहले से बनी बर्न यूनिट का निरीक्षण किया, इस दौरान कई खामियां बतायीं. मशीन व वार्ड के लिए अलग से कर्मी नहीं होने की बात कही जा रही है.
प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने बताया कि बर्न यूनिट के लिए अलग से मशीन व उपकरण की मांग की जा रही है. सरकार की कोशिश है कि यहां बर्न यूनिट की सेवा जल्द शुरू हो. अस्पताल की सेंट्रल इमरजेंसी के ऊपर बर्न यूनिट बनाने का प्रस्ताव दिया गया है, इस पर टीम के सदस्यों ने सहमति जतायी. हालांकि अंतिम निर्णय मुख्यालय से लिया जायेगा. ज्ञात हो कि छह माह से स्टील गेट में बर्न यूनिट बनकर तैयार है, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.