प्रधान डाकघर में स्वर्ण बांड की बिक्री शुरू
धनबाद: डाक विभाग ने प्रधान डाकघर में सोमवार से गोल्ड बांड की बिक्री शुरू कर दी गयी है. प्रधान डाकघर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया कि ग्राहक 2893 रुपये प्रति ग्राम की दर से गोल्ड बांड की खरीदारी कर सकते हैं. इस पर ग्राहकों को 2.50 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज […]
धनबाद: डाक विभाग ने प्रधान डाकघर में सोमवार से गोल्ड बांड की बिक्री शुरू कर दी गयी है. प्रधान डाकघर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया कि ग्राहक 2893 रुपये प्रति ग्राम की दर से गोल्ड बांड की खरीदारी कर सकते हैं. इस पर ग्राहकों को 2.50 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज मिलेगा. इस बांड की बिक्री अभी डिवीजन के धनबाद प्रधान डाकघर व बोकारो प्रधान डाकघर से ही की जायेगी.
इसके लिए ग्राहक 27 फरवरी से तीन मार्च के बीच आवेदन कर सकते हैं. ग्राहक न्यूनतम एक ग्राम व अधिकतम 500 ग्राम के मूल्य के स्वर्ण बांड खरीद सकते हैं. बांड की अवधि आठ साल की होगी व पांच साल बाद निकासी की सुविधा है. मैच्यूरिटी के समय सोने के वैल्यू के हिसाब से मैच्यूरिटी का भुगतान किया जायेगा. श्री सरकार ने बताया कि ग्राहकों को बांड पर लोन लेने की भी सुविधा मिलेगा.
क्या होगा फायदा : वर्तमान समय में निवेश के लिए लोग सोने के सिक्के की खरीदारी करते हैं, जिसके चोरी होने की संभावना होती है. साथ ही गुणवत्ता को लेकर भी संशय बना रहता है, लेकिन गोल्ड बांड में ग्राहकों को न तो चोरी का डर है और न ही गुणवत्ता को लेकर कोई संशय रहेगा.