20 लाख रुपये की छिनतई में पुलिस के हाथ खाली
धनबाद. भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से सोमवार को सिटी सेंटर के समीप हुई 20 लाख रुपये की छिनतई मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. कंपनी स्टाफ की शिकायत पर अज्ञात दो अपराधियों के खिलाफ छिनतई का केस दर्ज किया गया है. परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस छिनतई […]
धनबाद. भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से सोमवार को सिटी सेंटर के समीप हुई 20 लाख रुपये की छिनतई मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. कंपनी स्टाफ की शिकायत पर अज्ञात दो अपराधियों के खिलाफ छिनतई का केस दर्ज किया गया है.
परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस छिनतई की घटना को संदेहास्पद मान रही थी. पुलिस को दो दिनों के अनुसंधान में कोई प्रत्यक्षदर्शी गवाह नहीं मिला है.
वहीं कोई एेसी जानकारी भी हाथ नहीं लगी है जिससे घटना को झुठलाया जा सके. पुलिस कंपनी को दोनों स्टाफ को लेकर घटनास्थल व बैंक कई बार पहुंची लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है. फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर किशोर कुमार सिन्हा व राज कुमार कुशवाहा के मोबाइल कॉल डिटेल से भी कोई संदिग्ध जानकारी हाथ नहीं लगी है. पुलिस टेक्निकल अनुसंधान से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में है. अबतक पुलिस घटना को सही मानकर जांच कर रही है. अगर अनुसंधान में साक्ष्य मिले तो अन्य बिंदुओं पर कार्रवाई होगी.