भूली में साले ने बहनोई का घर फूंका, लोगों ने पकड़ कर बांधा
भूली. भूली ए ब्लॉक में आपसी विवाद को लेकर साले ने रविवार की शाम बहनोई के घर मे आग लगा दी. घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर भूली पुलिस एवं दमकल की टीम पहुंची. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव भी पहुंच […]
भूली. भूली ए ब्लॉक में आपसी विवाद को लेकर साले ने रविवार की शाम बहनोई के घर मे आग लगा दी. घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर भूली पुलिस एवं दमकल की टीम पहुंची. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव भी पहुंच गये थे. जानकारी के अनुसार भूली ए ब्लॉक क्वार्टर नंबर 408 निवासी आउटसोर्सिंग कंपनी कर्मी मनोज कुमार सिंह उर्फ बंटी एवं उसके साले मिथिलेश कुमार सिंह के बीच आपसी विवाद को लेकर रविवार की सुबह से ही झगड़ा हो रहा था. दोनों के बीच मारपीट भी हुई. साल बिहार के अपने गांव से आया हुआ है. इसी दौरान शाम को मिथिलेश ने अपने बहनोई के घर मे पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी तथा घर से फरार हो गया. घटना के वक्त घर मे मनोज की मां, पत्नी एवं एक बच्चा भी था.
आग लगने के बाद मनोज ने सभी परिवार को बाहर निकाला. मनोज के मुताबिक आग लगने से एलईडी टीवी, फ्रिज, अलमीरा, बक्सा, पलंग, गद्दा, एसी समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना के दो घंटे बाद स्थानीय लोगों ने मिथिलेश सिंह को धर दबोचा और उसे बांध दिया. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.