धनबाद साइबर अपराधियों का ठिकाना

धनबाद: साइबर अपराधियों ने धनबाद में अपना ठौर तलाश लिया है. शिकार को अंजाम देने के लिए गिरिडीह, जामताड़ा के साइबर अपराधी गैंग के सदस्य यहां किराये के मकान में रहे रहे हैं. साथ ही अकूत संपत्ति अर्जित करने के लिए दूसरे धंधे में भी लगे हैं. गिरोह पूरे देश में ठगी का धंधा चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 9:14 AM
धनबाद: साइबर अपराधियों ने धनबाद में अपना ठौर तलाश लिया है. शिकार को अंजाम देने के लिए गिरिडीह, जामताड़ा के साइबर अपराधी गैंग के सदस्य यहां किराये के मकान में रहे रहे हैं. साथ ही अकूत संपत्ति अर्जित करने के लिए दूसरे धंधे में भी लगे हैं. गिरोह पूरे देश में ठगी का धंधा चला रहा है. शनिवार को यहां एक मॉल में पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी गैंग का एक और सदस्य रविवार को पकड़ाया. इसके साथ ही पकड़े गये लोगों की संख्या पांच हो गयी है.
शनिवार को गिरोह के चार सदस्य पकड़े गये. पुलिस ने आज मदन मंडल और राजकुमार मंडल नामक दो युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर बरटांड़ बस स्टैंड से पकड़ा. पूछताछ के बाद राजकुमार को रिहा कर दिया गया. वहीं मदन के पास मिले सामान के आधार पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये पांच अपराधी बैकुंठ मंडल उर्फ आशीष मंडल, मुकेश, अजमल उर्फ दानिश, सुजीत और मदन मंडल मूल रूप से गिरिडीह जिला के चिकसोरिया गांव के रहने वाले हैं. इससे पूर्व मंहगे टीवी खरीदने के दौरान पकड़ा गया आरोपी प्रवीण मंडल भी उसी गांव का था.
पांच लाख की एफडी सहित कई सामान मिले
दो दिनों के दौरान गिरफ्तार सभी अपराधी धनबाद के हीरापुर, भूली, कतरास आदि जगहों पर किराये के मकान में रहते थे. रविवार को महंगी बाइक के साथ पकड़ा गया आरोपी मदन मंडल के पास से पांच लाख रुपये के एफडी, एक लैपटॉप, चार बैंकों का पासबुक, एक डोंगल, पांच- पांच हजार के तीस किसान विकास पत्र बरामद हुए. वहीं भूली से पकड़ा गया बैकुंठ मंडल के पास भी लैपटॉप के साथ उसके घर में महंगे सामान बरामद हुए हैं. मदन मंडल हीरापुर में किराये के मकान में रह रहा था. पुलिस के अनुसार पकड़े गये सभी अपराधी एक ही गैंग के सदस्य हैं. धनबाद पुलिस के अनुसार इस गिरोह के आठ सदस्यों को ओड़िशा पुलिस दो दिन पहले ही चिरकुंडा और गोविंदपुर से गिरफ्तार कर ले गयी है. इन पर ओड़िशा राज्य में हुए कई साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version