ऊर्जा विभाग का ट्रेनिंग सेंटर अगले सप्ताह खुलेगा

धनबाद: ऊर्जा विभाग दुर्घटनाओं में कमी लाने सहित उपकरणों की देखभाल करने के लिए अगले सप्ताह से हीरापुर स्थित बिजली ऑफिस के निकट ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा. यह जानकारी बुधवार को महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने दी. बताया कि झारखंड में पहली बार ऊर्जा विभाग इस तरह का सेंटर खोलने जा रहा है. इसके लिए केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:49 AM
धनबाद: ऊर्जा विभाग दुर्घटनाओं में कमी लाने सहित उपकरणों की देखभाल करने के लिए अगले सप्ताह से हीरापुर स्थित बिजली ऑफिस के निकट ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा. यह जानकारी बुधवार को महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने दी.
बताया कि झारखंड में पहली बार ऊर्जा विभाग इस तरह का सेंटर खोलने जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार की एजेंसी के साथ विभाग का करार हो चुका है. आॅफिस भी आवंटित कर दिया गया है. वहां रंग रोगन का काम पूरा हो चुका है. जल्द ही इसे शुरू कर दिया जायेगा.
क्या होगा फायदा : सेंटर खुलने पर यहां के लाइनमैन, स्वीच बोर्ड ऑपरेटर एवं आपूर्ति में काम करने वाले लोगों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इससे बिजली कटने पर उन्हें हर तरह की जानकारी रहने पर वे कम समय में मरम्मत का काम कर सकेंगे. साथ ही उपयोग आने वाले उपकरणों का रख रखाव भी होगा. दूसरे फेज में कौशल विकास योजना की ट्रेनिंग शुरू होगी. इसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version