धनबाद : धनबाद में आज रणधीर वर्मा चौक पर उपायुक्त के वाहन को इ पंचायतसेवा सेसेवा मुक्त किये गये कंप्यूटर ऑपरेटरों ने घेर कर अपना विरोध जताया. हड़ताली अपनी मांगों को लेकर यहां अनशन पर बैठे हुए हैं.इसकारण सुरक्षा बलों को हल्काबल प्रयोगभी करना पड़ा.
पुलिस को डीसी को वहां से निकलाने में मशक्कत करनी पड़ी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी, एसडीएम भी पहुंचे और हड़तालियों को समझाने का प्रयास किया. आंदोलनकारियों को बल प्रयोग कर हटाना पड़ा.