फायर एरिया के लोगों का पुन: सत्यापन जल्द हो : उपायुक्त
खाली आवास को आवंटित करें या ध्वस्त : डीटी धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने शुक्रवार को 28 अगस्त 2004 तक अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों का पुनर्सत्यापन करने का आदेश सर्वे करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिया. उपायुक्त संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष […]
खाली आवास को आवंटित करें या ध्वस्त : डीटी
धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने शुक्रवार को 28 अगस्त 2004 तक अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों का पुनर्सत्यापन करने का आदेश सर्वे करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिया. उपायुक्त संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में प्रभावित लोगों की संख्या 23 हजार, 847 थी, जबकि अभी यह संख्या बढ़कर 91 हजार, 800 सौ हो गयी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में बनी कमेटी जल्द ही सर्वे करने वाली एजेंसियों से रिवेरीफिकेशन कराकर रिपोर्ट सौंपे. बैठक में सर्वे करने वाली एजेंसी आइएएमएस, सिंफर, बीज मंत्रा को इस काम में मुस्तैदी से लग जाने का निर्देश दिया.
इधर, बीसीसीएल के डीटी देवल गंगोपाध्याय ने सभी एरिया के जीएम को निर्देश दिया कि जो भी आवास खाली हो, उसे तुरंत किसी के नाम से आवंटित कर दें अन्यथा उसे ध्वस्त कर दें. कोयला सचिव सुशील कुमार ने भी 13 फरवरी की हाइपावर कमेटी की बैठक में ऐसा निर्देश दिया था. बैठक में डीडीसी गणेश कुमार, जेआरडीए के आरएंडआर विजय गुप्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, जीएम सेफ्टी एके सिंंह, बीसीसीएल के डीटी देवल गंगोपाध्याय, सभी एरिया के जीएम, आइएसएम, सिंफर, बीज मंत्रा के प्रतिनिधि मौजूद थे.