पार्षद पेयजल संकट वाले क्षेत्रों की सूची एक सप्ताह में दें : उपायुक्त
संकटग्रस्त क्षेत्रों में बीसीसीएल और नगर निगम पानी मुहैया करायेगा धनबाद : गरमी के दिनों पानी संकट का सामना कोलियरी क्षेत्रों में रहने वाले को नहीं हो, इसकी कवायद जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. इस बाबत उपायुक्त ए दोड्डे ने शुक्रवार को नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बीसीसीएल एवं माडा के पदाधिकारियों […]
संकटग्रस्त क्षेत्रों में बीसीसीएल और नगर निगम पानी मुहैया करायेगा
धनबाद : गरमी के दिनों पानी संकट का सामना कोलियरी क्षेत्रों में रहने वाले को नहीं हो, इसकी कवायद जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. इस बाबत उपायुक्त ए दोड्डे ने शुक्रवार को नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बीसीसीएल एवं माडा के पदाधिकारियों तथा पार्षदों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक की. बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे ने सभी पार्षदों से कहा कि वे अपने-अपने पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों की सूची एक सप्ताह में सौंप दें, ताकि वैसी सभी जगहों पर बीसीसीएल पिट वाटर पाइप लाइन से जलापूर्ति कर सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड का प्लान बना लें.
नगर निगम भी संकट वाले क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति करेगा. उन्होंने सभी जीएम से कहा कि वह अपने क्षेत्र में पानी उपलब्ब्ध करायेंगे और निगम, माडा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उसे को-ऑर्डिनेट करेगा. उन्होंने पार्षद के प्लान के आधार पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं माडा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी पाइप जर्जर है, उसका एस्टीमेट बना लें ताकि डीएमएफटी के फंड से राशि उपलब्ब्ध करायी जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में गरमी में लोगों को पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए. बैठक में बीसीसीएल के डीटी, सभी एरिया के जीएम, डीडीसी गणेश कुमार, सभी पार्षद, माडा के एमडी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दोनों कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.