भूली बस्ती से महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार
धनबाद : एसएसपी की एसओजी टीम ने भूली बस्ती में शनिवार की रात छापामारी कर 60 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नेपाल रवानी है. नेपाल भूली बस्ती रवानी टोला का रहने वाला है. बोरा में रखा जावा महुआ व ट्यूब में रखी महुआ शराब जब्त […]
धनबाद : एसएसपी की एसओजी टीम ने भूली बस्ती में शनिवार की रात छापामारी कर 60 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नेपाल रवानी है.
नेपाल भूली बस्ती रवानी टोला का रहने वाला है. बोरा में रखा जावा महुआ व ट्यूब में रखी महुआ शराब जब्त की गयी है.
लुधियाना एक्सप्रेस से शराब जब्त : धनबाद से फिरोजपुर जानेवाली लुधियाना एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी एस-टू बोगी से जीआरपी ने शनिवार की रात भारी मात्रा में शराब जब्त की
है. दो झोला व व दो बैग में शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा गया है. शराब को बिहार के सासाराम ले जाया जा रहा था.