पार्क के लिए रेलवे ने नगर निगम को दिया एनओसी
धनबाद. रेलवे के झरिया पुल के पास खाली पड़ी 20 एकड़ जमीन पर निगम पार्क बनायेगा. रेलवे ने बुधवार को निगम को इसके लिए एनओसी दे दी. यह जानकारी मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि 20 एकड़ जमीन पर ग्रीन पार्क बनाया जायेगा. यह पार्क अपने आप में आधुनिक पार्क होगा. बच्चों के […]
धनबाद. रेलवे के झरिया पुल के पास खाली पड़ी 20 एकड़ जमीन पर निगम पार्क बनायेगा. रेलवे ने बुधवार को निगम को इसके लिए एनओसी दे दी. यह जानकारी मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि 20 एकड़ जमीन पर ग्रीन पार्क बनाया जायेगा.
यह पार्क अपने आप में आधुनिक पार्क होगा. बच्चों के खेलने के लिए अलग से लॉन होगा. वाकिंग ट्रैक व बैठने के लिए जगह-जगह पर बेंच होंगे. इसके अलावा फाउंटेन आदि भी लगाये जायेंगे. मेयर ने बताया कि पिछले एक साल से इस जमीन के लिए नगर निगम प्रयास कर रहा था. बुधवार को रेल मंत्रालय ने खाली जमीन पर पार्क बनाने के लिए एनओसी दे दी. गुरुवार को डीआरएम से इस पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.