डीआरएम चौक पर आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की
प्रतिमा की एक अंगुली व चश्मा टूटा धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र में डीआरएम चौक पर बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गयी है. आंबेडकर की प्रतिमा की एक अंगुली व चश्मा को क्षतिग्रस्त किया गया है. सूचना मिलते ही मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल डीआरएम चौक पहुंचे. प्रतिमा का जायजा लिया. […]
प्रतिमा की एक अंगुली व चश्मा टूटा
धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र में डीआरएम चौक पर बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गयी है. आंबेडकर की प्रतिमा की एक अंगुली व चश्मा को क्षतिग्रस्त किया गया है. सूचना मिलते ही मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल डीआरएम चौक पहुंचे. प्रतिमा का जायजा लिया.
मुख्य अभियंता को यथाशीघ्र मरम्मत का निर्देश दिया. मेयर ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने प्रतिमा को डैमेज करने की कोशिश की है. हालांकि प्रतिमा ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुई है. प्रतिमा की कानी अंगुली व चश्मा ही टूटा है. इधर, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा ने कहा कि एक-दो दिनों में क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कर दी जायेगी. प्रतिमा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करने की योजना थी, लेकिन मुख्य सड़क होने के कारण शरारती तत्व कामयाब नहीं हो पाये. मेयर के निरीक्षण के दौरान एसडीओ महेश संथालिया, निगम के मुख्य अभियंता व सदर थाना इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे भी थे.