कोयला की गुणवत्ता में और सुधार लायें : डीटी
केंदुआ. बीसीसीएल का कोयला औरों की अपेक्षा बढ़िया है. लेकिन पावर प्लांटों की शिकायत को देखते हुए गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है. उक्त बातें बीसीसीएल डीटी देवल गंगोपाध्याय ने गुरुवार को मटकुरिया ऑफिसर क्लब में इनमोसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा गुणवत्तापूर्ण दुर्घटनारहित उत्पादन कर कंपनी का टारगेट […]
केंदुआ. बीसीसीएल का कोयला औरों की अपेक्षा बढ़िया है. लेकिन पावर प्लांटों की शिकायत को देखते हुए गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है. उक्त बातें बीसीसीएल डीटी देवल गंगोपाध्याय ने गुरुवार को मटकुरिया ऑफिसर क्लब में इनमोसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा गुणवत्तापूर्ण दुर्घटनारहित उत्पादन कर कंपनी का टारगेट पूरा करें. सुरक्षा को लेकर मजदूरों को जागरूक करें. भविष्य में बंद अंडर ग्राउंड खानों को चालू करने के लिये नई तकनीक अपनाने पर विचार किया जा रहा है.
उन्होंने इनमोसा के अपर महामंत्री (बीसीसीएल) कुश कुमार सिंह द्वारा रखी पांच सूत्री मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया़ मांगों में इनमोसा सदस्यों को सुरक्षा समिति में शामिल करने, माइनिंग सरदार-ओवरमैन की कमी दूर करने, माइनिंग स्टाफ की पदोन्नति आदि शामिल हैं. कुसुंडा जीएम देवेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में खुद को कंपनी का मालिक मानकर काम करने की अपील की.
तभी कंपनी व कर्मचारियों की तरक्की होगी. मौके पर कुसुंडा एजीएम आरके निगम, एरिया प्लानिंग ऑफिसर पीके मिश्रा, एरिया सेल्स ऑफिसर राकेश रंजन, पीओ निखिल बी त्रिवेदी, एके शर्मा, सतेंद्र सिंह, एमके राय, अशोक सिन्हा के अलावा इनमोसा के वीएस पांडेय, विजेंद्र सिंह, एमपी चौहान, केके नोनिया, शिव शंकर महतो, अनवर हुसैन, शंभु चौहान, अशोक सिंह, नीतीश सिंह, मनोज पांडेय, नवनीत सिंह, वाइके सिंह, ओम प्रकाश, रवि ओंकार आदि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर महामंत्री कुश कुमार सिंह ने की. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अजित सिंह ने किया.