हड़ताल पर रहे डाककर्मी, कामकाज ठप
धनबाद: कर्मियों की एक दिवसीय हड़ताल के कारण धनबाद प्रधान डाकघर सहित जिले भर के डाकघरों में गुरुवार को कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. 17 सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी व ग्रुप डी के आह्वान पर हड़ताल की गयी, जिसमें सभी विभागीय डाककर्मी शामिल हुए. प्रधान डाकघर […]
धनबाद: कर्मियों की एक दिवसीय हड़ताल के कारण धनबाद प्रधान डाकघर सहित जिले भर के डाकघरों में गुरुवार को कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. 17 सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी व ग्रुप डी के आह्वान पर हड़ताल की गयी, जिसमें सभी विभागीय डाककर्मी शामिल हुए. प्रधान डाकघर के अलावा जिले के सभी 79 उप डाकघरों व 181 ब्रांच ऑफिस के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे. डाककर्मियों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
प्रधान डाकघर में तालाबंदी कर प्रदर्शन : प्रधान डाकघर में दिन भर तालाबंदी रही एवं कामकाज ठप रहा. हड़ताली डाककर्मियों ने प्रधान डाकघर के बाहर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की.
परिमंडलीय सचिव प्रभात रंजन व पुरंजय कुमार ने हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बताया. कहा कि हड़ताल तृतीय श्रेणी एवं इसके नीचे के कर्मियों की थी. मौके पर अवध बिहारी सिंह, सुकुमार तिवारी, निमाइ कुमार सेन, परमेश्वर महतो, अशोक कुमार राय, नम्मी किशोर, नंद किशोर सिंह, रविरंजन सिंह, लक्ष्मण यादव, भरत रजक, बसंत महतो, परमेश्वर महतो, कन्हैया, रंजीत राय, भरत रजक, पूनम कुमारी, खुशबू एक्का आदि थे.