बेरोजगार छात्र-छात्राआें को मिलेगा कैरियर का विकल्प

धनबाद: यही नहीं नियोजनालय परीक्षा की तैयारी से लेकर नौकरी पाने में भी मदद करेगा. इसके लिए बरटांड़ स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में मॉडल कैरियर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. रेलवे हो या बैंकिंग, या हो डाक विभाग की नौकरी या फिर जेपीएससी. विभिन्न क्षेत्रों में आ रही नौकरियों की भी जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:19 AM
धनबाद: यही नहीं नियोजनालय परीक्षा की तैयारी से लेकर नौकरी पाने में भी मदद करेगा. इसके लिए बरटांड़ स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में मॉडल कैरियर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. रेलवे हो या बैंकिंग, या हो डाक विभाग की नौकरी या फिर जेपीएससी. विभिन्न क्षेत्रों में आ रही नौकरियों की भी जानकारी यहां बेरोजगार युवक-युवतियों को दी जायेगी.
सेंटर को मिले 20 कंप्यूटर : मॉडल कैरियर सेंटर को लेकर छात्र-छात्राअों के लिए 20 कंप्यूटर सेट नियोजनालय को उपलब्ध कराया जा चुका है. सेंटर में छह केबिन एवं एक हॉल का निर्माण किया जा रहा है. सेंटर में एक प्रोजेक्टर भी लगाया जायेगा.
विशेषज्ञ करेंगे काउंसलिंग : सेंटर में हर क्षेत्र के विशेषज्ञों को बुलाया जायेगा, जो विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी सलाह देंगे. भविष्य के लिए सरकारी व निजी क्षेत्र के बेहतर विकल्प एवं रोजगार शुरू करने की भी जानकारी देंगे. इसके अलावा नियोजनालय के पदाधिकारी भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे. एक प्रकार से स्टूडेंट्स को उनकी रुचि एवं क्षमता अनुसार नौकरी व स्वरोजगार के लिए तैयार किया जायेगा.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी
मॉडल कैरियर सेंटर में नौकरी की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को न केवल ऑफलाइन परीक्षा, बल्कि कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा की भी तैयारी करायी जायेगी. उन्हें विभिन्न कंपनियों एवं सरकारी विभागों की रिक्तियों की भी जानकारी दी जायेगी. कोशिश है कि अभ्यर्थी सेंटर पर ही प्रतियोगी परीक्षा की पूरी तैयारी कर सकें.

Next Article

Exit mobile version