हीरापुर सब स्टेशन में आग, बिजली गुल

धनबाद. ऊर्जा विभाग के हीरापुर सब स्टेशन में शुक्रवार की सुबह आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. इस कारण पूरे क्षेत्र में बिजली घंटों गुल रही. यहां आग की लपटें इतनी तेज थी कि विभागीय लोगों ने माडा की ओर से आने वाले रास्ते को बांस- बल्ली से घेर कर आवागमन बंद कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:19 AM
धनबाद. ऊर्जा विभाग के हीरापुर सब स्टेशन में शुक्रवार की सुबह आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. इस कारण पूरे क्षेत्र में बिजली घंटों गुल रही. यहां आग की लपटें इतनी तेज थी कि विभागीय लोगों ने माडा की ओर से आने वाले रास्ते को बांस- बल्ली से घेर कर आवागमन बंद कर दिया. आग सुबह 7.40 बजे लगी. इस कारण हीरापुर फीडर में दिन के साढ़े 12 बजे तक बिजली कटी रही. आग लगने के कारण विभाग को 50 हजार रुपये की क्षति हुई.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग : सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि इंटरनल शॉर्ट सर्किट के कारण पैनल में आग लग गयी थी. हालांकि उस पर काबू पा लिया गया. आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
मनईटांड़ क्षेत्र में छह घंटे कटी रही बिजली : गणेशपुर फीडर वन से जुड़े क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई के कारण मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े इलाके में शुक्रवार को साढ़े छह घंटे बिजली गुल रही. सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे शट डाउन लिया गया और शाम पांच बजे तक बिजली दे दी गयी.
महाप्रबंधक ने की समीक्षा बैठक : ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सुभाष कुमार सिंह ने शुक्रवार को एरिया बोर्ड में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सभी को राजस्व वसूली का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया. कहा कि जिनके यहां बिजली बिल बकाया है, उनका कनेक्शन काट दें. सर्टिफिकेट केसधारियों से बकाया का सेटलमेंट करें या उनके खिलाफ वारंट निर्गत कराने को संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखें.
इस दौरान रांची से आये प्रतिनिधि ने अगले माह से शुरू होने वाले ऑन द स्पॉट बिलिंग के लिए प्रेजेंटेशन दिखाया. बैठक में अधीक्षण अभियंता विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश, उमेश राम सहित सभी जेइ और एइ मौजूद थे.
500 लोगों को नोटिस : कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि हीरापुर, नया बाजार एवं करकेंद क्षेत्र में रहने वाले वैसे उपभोक्ता जिनके यहां बिल बकाया है, उन्हें कनेक्शन काटने का नोटिस भेजा गया है. एक सप्ताह में बकाया राशि जमा की गयी तो उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा. ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या पांच सौ है.
हीरापुर में आज लगेगा कैंप : हीरापुर स्थित बिजली ऑफिस में शनिवार को कैंप लगाया जायेगा. यह जानकारी एइ श्याम कुमार ने दी. बताया कि नया कनेक्शन लेने, लोड बढ़ाने और बिल संबंधी विवाद का निबटारा ऑन द स्पॉट होगा.

Next Article

Exit mobile version