15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में शिकायत

धनबाद. बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी सेवेन हिल्स प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 18 सप्लायरों ने शुक्रवार को बैंक मोड़ थाना में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि इन सप्लायरों का कंपनी पर करोड़ों रुपये बकाया है. सेवेन हिल्स की ओर से दिया गया एक करोड़ 61 लाख 99 हजार […]

धनबाद. बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी सेवेन हिल्स प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 18 सप्लायरों ने शुक्रवार को बैंक मोड़ थाना में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि इन सप्लायरों का कंपनी पर करोड़ों रुपये बकाया है. सेवेन हिल्स की ओर से दिया गया एक करोड़ 61 लाख 99 हजार का चेक बाउंस कर गया है.

पार्ट्स सप्लायर धनबाद माइनिंग स्पेयर्स पार्ट्स एसोसिएशन बनाकर आउटसोर्सिंग कंपनियों से करोड़ों रुपये बकाया वसूली के लिए सांसद, डीसी, एसएसपी व बीसीसीएल से दिसंबर माह में लिखित गुहार लगा चुके हैं. सप्लायरों ने आरोप लगाया है कि सेवेन हिल्स बीसीसीएल में कार्यरत सदभाव व ओरियंटल आउटसोर्सिंग कंपनी का काम पेटी में करता है. उसने सप्लायरों से एग्रीमेंट कर सामान खरीदारी की. क्रेडिट पर माल लिया और अब बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है. कंपनी का चेक बाउंस हो गया है. कंपनी से पैसे मांगने पर धमकी दी जा रही है. सेवेन हिल्स प्रोजेक्ट के डयरेक्टरों में गया सिंह, राकेश कुमार, सुदामा सिह व पंकज सिंह के खिलाफ लिखित देकर एफआइआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है.

किसका कितना बकाया : एमपी इंटर प्राइजेज का साढ़े 12 लाख 51 हजार, गणपति एसोसिएट्स का 11 लाख 39 हजार, बीकेटी का 11 लाख 32 हजार, डायनेमिक हाइड्रोलिक का एक लाख, सलूजा मोटर का छह लाख 12 हजार, दी मून ट्रेडर्स का तीन लाख 65 हजार, स्काइ इंटरप्राइजेज का आठ लाख 60 हजार, दृष्टि इंटरप्राइजेज का सात लाख 41 हजार, देवाशीष अर्थ मूवर्स का चार लाख 88 हजार, ज्योति बैटरी का सात लाख 39 हजार, हरि सिंह का तीन लाख 98 हजार, मनोज विश्वकर्मा 58 हजार, नजप इंजीनियरिंग 70 हजार, गणेश हार्डवेयर का दो लाख 72 हजार, नीलम हार्डवेयर का 12 लाख 37 हजार, श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स का पांच लाख 35 हजार, एट्राकॉन कॉरपोरेशन का चार लाख पांच हजार व प्रतीक इंडस्ट्री स्टोर का दो लाख रुपया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें