22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौंदर्यीकरण: दो विभागों के चक्कर में फिर न फंस जाये योजना, क्या राजेंद्र सरोवर के दिन बहुरेंगे?

धनबाद: क्या राजेंद्र सरोवर के दिन बहुरेंगे? यह सवाल शहरवासियों के मन में बार-बार कौंध रहा है. क्योंकि पिछले पांच साल से राजेंद्र सरोवर(बेकारबांध) के सौंदर्यीकरण की बात हो रही है, लेकिन काम आज तक शुरू नहीं हुआ. योजनाएं तो बहुत बनी, लेकिन फाइलों में ही सिमट कर रह गयीं. तत्कालीन उपायुक्त डॉ बीला राजेश […]

धनबाद: क्या राजेंद्र सरोवर के दिन बहुरेंगे? यह सवाल शहरवासियों के मन में बार-बार कौंध रहा है. क्योंकि पिछले पांच साल से राजेंद्र सरोवर(बेकारबांध) के सौंदर्यीकरण की बात हो रही है, लेकिन काम आज तक शुरू नहीं हुआ. योजनाएं तो बहुत बनी, लेकिन फाइलों में ही सिमट कर रह गयीं. तत्कालीन उपायुक्त डॉ बीला राजेश के कार्यकाल में तालाब के सौंदर्यीकरण पर दो करोड़ खर्च हुआ, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में सरोवर की स्थिति बद से बदतर होती चली गयी. नगर निगम की दूसरी बोर्ड में तालाब के सौंदर्यीकरण का मामला उठा.

बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 3.09 करोड़ का बजट तैयार किया गया. प्रधान कंस्ट्रक्शन को टेंडर मिला. 20 मार्च को इसका शिलान्यास होना है, लेकिन सरोवर के एनओसी को लेकर मामला उठने लगा है. जिला परिषद् की मानें तो सरोवर का एनओसी नहीं दिया गया है. जबकि निगम का कहना है कि निगम क्षेत्र में जो भी तालाब है, सभी निगम का है. कहीं दो विभाग के चक्कर में फिर से सौंदर्यीकरण का मामला बीच में न लटक जाये.

सरोवर में गिरता है जेल व कॉलोनी का गंदा पानी : राजेंद्र सरोवर में जेल, मनोरम नगर, ऑफिसर्स कॉलोनी का गंदा पानी हमेशा गिरता रहता है. सरोवर के पानी से इतनी बदबू निकलती है कि लोगों को नाक पर रूमाल रख कर वहां से गुजरना पड़ता है. गंदगी के कारण कुछ दिन ही पहले एक क्विंटल से अधिक मछली मर गयी.
गंदा पानी रोकने के लिए बना था 70 लाख का नाला : तालाब में गिर रहे गंदा पानी को रोकने के लिए जिला परिषद् की ओर से 70 लाख का नाला बना. ठेका में लूट-खसोट के कारण नाला का काम अधूरा रह गया. स्थानीय पार्षद अशोक पाल की मानें तो जिस उद्देश्य के साथ नाला का निर्माण किया गया, उसका लाभ नहीं मिला. ठेका में लूट के कारण योजना बेकार हो गयी. जिला परिषद् को कई बार लिखित शिकायत की गयी, लेकिन नाला को लेकर कोई पहल नहीं हुई.
3.09 करोड़ से राजेंद्र सरोवर का होगा सौंदर्यीकरण: 3.09 करोड़ की लागत से राजेंद्र सरोवर का सौंदर्यीकरण होगा. प्रधान कंस्ट्रक्शन को टेंडर मिला है. पार्षद पूजा कुमारी के प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार के अनुसार 20 मार्च से राजेंद्र सरोवर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा. प्रथम चरण में सरोवर से तीन से चार फुट गाद निकाला जायेगा. इसके बाद सरोवर में आ रहे गंदे पानी को रोकने के लिए एसटीपी प्लांट लगाया जायेगा. सरोवर के चारों ओर वार्किंग ट्रैक, बैठने के लिए जगह-जगह बेंच, लेजर फाउंटेन व चारों ओर लाइट लगायी जायेगी.
बच्चों के लिए बनेगा पार्क : सरोवर की दूसरी ओर बच्चों के लिए पार्क बनेगा. सौंदर्यीकरण में इसका भी प्रस्ताव है. बच्चों के खेलने के लिए झूले लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel