चढ़ जा भाई पोल पर भगवान करेंगे भला
संसाधन नहीं होने के कारण आये दिन होती है दुर्घटना धनबाद : ऊर्जा विभाग में बिना संसाधन के ही लाइनमैन के पोल पर चढ़ने के कारण आये दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. विभाग के पास ग्लब्स, जूता एवं अन्य संसाधन नहीं होने के कारण पिछले छह माह में आधा दर्जन से अधिक […]
संसाधन नहीं होने के कारण आये दिन होती है दुर्घटना
धनबाद : ऊर्जा विभाग में बिना संसाधन के ही लाइनमैन के पोल पर चढ़ने के कारण आये दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. विभाग के पास ग्लब्स, जूता एवं अन्य संसाधन नहीं होने के कारण पिछले छह माह में आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन फिर भी विभाग नहीं चेता है.
लाइनमैन का कहना है कि कहीं भी लाइन में खराबी आती है तो उन्हें बिना किसी संसाधन के ठीक करने के लिए भेज दिया जाता है. उन पर तुरंत लाइन बनाने का प्रेशर रहता है. इस कारण आनन-फानन में वे लोग पोल पर चढ़ जाते हैं. कनीय अभियंता एवं विभागीय पदाधिकारी के नहीं रहने पर काम के दौरान ही लाइन दे दिये जाने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है.
मैनडैजकर्मी संघ के दिलीप ने बताया कि उन लोगों का काम पोल पर चढ़ना है. लेकिन तकनीकी पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. संघ ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से मांग की है कि लाइन कटने से पुन: बहाल होने तक स्पॉट पर कनीय पदाधिकारी भी वहां मौजूद रहें.
सुरक्षा का सामान लेकर निकलें कर्मचारी
सब स्टेशन में ग्लब्स और बूट की व्यवस्था की गयी है. कहीं भी खराबी की सूचना पाकर निकलने से पहले मैनडेजकर्मी को वहां से ग्लब्स और बूट लेकर निकलना चाहिए. लेकिन वे लोग ऐसा नहीं कर जैसे-तैसे निकल जाते हैं. कर्मियों को चाहिए कि अपनी सुरक्षा के लिए वे सामान लेकर जायें.
रवि प्रकाश, कार्यपालक अभियंता, धनबाद