कुर्मीडीह : जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल

बरवाअड्डा. कुर्मीडीह गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के समशुद्दीन मियां (65 वर्ष) घायल हो गये. उन्होंने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर गांव के पैगाम अंसारी, जुम्मन अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, करीमुल अंसारी, मंताज अंसारी पर घर में घुसकर रॉड, ईंट एवं पत्थर से मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 9:31 AM
बरवाअड्डा. कुर्मीडीह गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के समशुद्दीन मियां (65 वर्ष) घायल हो गये. उन्होंने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर गांव के पैगाम अंसारी, जुम्मन अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, करीमुल अंसारी, मंताज अंसारी पर घर में घुसकर रॉड, ईंट एवं पत्थर से मारपीट कर घायल कर देने आरोप लगाया है.

समशुद्दीन मियां ने कहा कि हमलावारों ने उनके परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की और उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली. वहीं दूसरे पक्ष के जुम्मन अंसारी ने आवेदन देकर कहा है कि कुर्मीडीह के ग्रामीणों ने पूर्व में विवादित जमीन के संबंध में डीसी एवं सीओ गोविंदपुर को आवेदन दिया था. इसकी जांच के लिए सोमवार को कर्मचारी एवं अमीन के साथ उक्त जमीन पर गये थे. तभी सरफराज अंसारी, समशुद्दीन अंसारी, कुरबान अंसारी, शमशाद अंसारी एवं हलीम अंसारी लाठी और तलवार लेकर पहुंचे और गाली–गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान जेब से रुपये भी निकाल लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version