काम नहीं, नाम की जिला 20 सूत्री समिति

धनबाद: सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं पर नजर रखने के लिए गठित जिला बीस सूत्री समिति नाम के लिए चल रही है. पिछले एक वर्ष के दौरान जिला बीस सूत्री की केवल एक ही बैठक हुई है. वह भी परिचय सत्र जैसा. कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों को कोई जानकारी तक नहीं दी जाती. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 9:33 AM
धनबाद: सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं पर नजर रखने के लिए गठित जिला बीस सूत्री समिति नाम के लिए चल रही है. पिछले एक वर्ष के दौरान जिला बीस सूत्री की केवल एक ही बैठक हुई है. वह भी परिचय सत्र जैसा. कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों को कोई जानकारी तक नहीं दी जाती. रघुवर सरकार ने वर्ष 2016 में एक साथ जिला एवं प्रखंड स्तर पर बीस सूत्री समितियां गठित की. धनबाद जिला बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा हैं. जबकि उपाध्यक्ष भाजपा नेता सह बलियापुर से जिला परिषद सदस्य इंद्रजीत महतो हैं. इस कमेटी की एक मात्र बैठक 25 जुलाई 2016 को हुई थी. वह परिचय सत्र जैसा ही रह गया था. सूत्रों के अनुसार प्रभारी मंत्री बैठक के लिए समय ही नहीं दे पा रहे हैं. लिहाजा बैठक ही नहीं हो पा रही है.
नौ सदस्य हैं जिला बीस सूत्री समिति में : 23 मार्च 2016 को गठित जिला बीस सूत्री समिति में नौ सदस्य हैं. इसमें इंद्रजीत महतो-उपाध्यक्ष, मोतीलाल मुर्मू, बादल रविदास, सुमेधा राजलक्ष्मी, धर्मेंद्र महतो, सरदार मंजीत सिंह, बलराम साव, विकास सिंह चौधरी एवं संतोष कुमार महतो सदस्य हैं.
जिला बीस सूत्री समिति को दफ्तर, स्टॉफ भी नहीं : अब तक बीस सूत्री कमेटी को जिला प्रशासन की तरफ से दफ्तर एवं स्टॉफ तक नहीं मुहैया कराया गया है. इसके चलते बीस सूत्री उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्य कहीं बैठ भी नहीं पाते. जबकि पूर्व में कमेटी को दफ्तर, स्टॉफ मुहैया कराया गया था.
अपर मुख्य सचिव के निर्देश की भी अनदेखी
राज्य के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने 24.11.2016 को सभी उपायुक्त को एक पत्र भेज कर जिले में चल रही विकास योजनाओं व अन्य सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों को देने के लिए कहा था. साथ ही डोभा निर्माण जैसी योजनाएं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही हैं, में बीस सूत्री कमेटी का सहयोग लेने को कहा था. लेकिन अब तक धनबाद जिले में प्रशासन की ओर से बीस सूत्री उपाध्यक्ष या सदस्यों को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
जिला बीस सूत्री समिति की नियमित बैठक होने से जनता से जुड़े मुद्दे उठाने व सुलझाने में सहूलियत होगी. शहर में सरकारी दफ्तर के लिए डीसी से अनुरोध किया गया है. प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष से भी इस मुद्दे पर बात करेंगे. समन्वय के साथ काम करने से ही सही मायने में विकास होगा.
इंद्रजीत महतो, उपाध्यक्ष जिला बीस सूत्री समिति

Next Article

Exit mobile version