Advertisement
फिर लाल हुई धनबाद कोयलांचल की धरती, पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों को गोलियों से भूना
धनबाद : धनबाद के व्यस्त इलाके स्टील गेट (सरायढ़ेला) के समीप पूर्व डिप्टी मेयर आैर कांग्रेस नेता नीरज सिंह (32) समेत चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की है. नीरज सिंह अपने दो बॉडीगार्ड और पीए के साथ कार में सवार होकर घर जा रहे […]
धनबाद : धनबाद के व्यस्त इलाके स्टील गेट (सरायढ़ेला) के समीप पूर्व डिप्टी मेयर आैर कांग्रेस नेता नीरज सिंह (32) समेत चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की है. नीरज सिंह अपने दो बॉडीगार्ड और पीए के साथ कार में सवार होकर घर जा रहे थे. इस बीच अपराधियों ने कार पर अंधाधुंध फायरिंग की.
मृतकों में नीरज सिंह का पीए अशोक यादव, निजी अंगरक्षक मुन्ना तिवारी और ड्राइवर घोलटू भी शामिल हैं. घटना में नीरज सिंह का एक अन्य बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि घटना में चार अपराधी शामिल थे. दो बाइक पर सवार होकर आये थे. सभी भागने में सफल रहे. घटनास्थल के पास ही नीरज के चचेरे भाई झरिया विधायक संजीव सिंह का आवास (कुंती निवास) है. घटना के बाद धनबाद में सनसनी फैल गयी. धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि घटना गैंगवार का नतीजा है.
कार पर 50 से अधिक राउंड फायरिंग : जानकारी के अनुसार नीरज सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार (जेएच-10 एआर 4500) से सरायढ़ेला स्थित अपने आवास रघुकुल लौट रहे थे. वह ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर मौजूद थे.
पीछे की सीट पर उनका सहायक अशोक यादव (सरायढ़ेला न्यू कॉलोनी) और दो निजी अंगरक्षक थे. स्टील गेट के पास चार दिन पहले बने स्पीड ब्रेकर पर नीरज की गाड़ी की रफ्तार कम होते ही दो बाइक पर सवार कम से कम चार हमलावरों ने उनकी कार को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद कार पर गोलियों की बरसात कर दी. चारों तरफ से गाड़ी पर नाइन एमएम की पिस्तौल से 50 से अधिक राउंड फायरिंग की.
घटना के बाद आसपास के इलाके में भगदड़ मच गयी. अशोक यादव, मुन्ना तिवारी और घोलटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस की मदद से अगली सीट पर लुढ़के नीरज सिंह को दो किमी दूर केंद्रीय हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूत्रों के अनुसार, नीरज सिंह को कम से कम 20 गोलियां मारी गयी थी. जबकि उनके साथ चल रहे लोगों को भी पांच से छह गोलियां लगी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से गोविंदपुर की तरफ भाग गये.
29 जनवरी की शाम रघुकुल के पास ही संजीव सिंह के करीब रंजय सिंह की सरेशाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद नीरज सिंह ने कहा था कि वह हत्या की राजनीति में विश्वास नहीं करते.
नीरज सिंह कोयलांचल के बेताज बादशाह स्व सूर्यदेव सिंह के भतीजे थे. उनके पिता राजनारायण सिंह का कुछ साल पहले ही निधन हो गया था. हालांकि सूर्यदेव सिंह के परिवार से उनकी नहीं पट रही थी. सूर्यदेव सिंह के पुत्र संजीव सिंह झरिया से विधायक हैं. सूर्यदेव सिंह की पत्नी कुंती सिंह भी विधायक रह चुकी हैं. नीरज सिंह धनबाद के डिप्टी मेयर रह चुके हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने झरिया से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनका रांची में बिल्डिंग का कारोबार भी है. रॉक गार्डेन का संचालन भी उनकी कंपनी करती है.
घटना को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देर शाम डीजीपी डीके पांडेय से फोन पर बात की. घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने घटना को अंजाम देनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर नाराजगी जतायी. बताया जाता है कि धनबाद के कुछ पुलिस अफसरों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
बनी एसआइटी, रांची से पहुंचे अधिकारी
डीजीपी ने पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. बुधवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया जायेगा. एडीजी सीआइडी को एसपी नरेंद्र सिंह व एफएसएल की टीम के साथ मंगलवार रात को ही धनबाद भेज दिया गया. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी आरके मल्लिक ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
नीरज सिंह के समर्थकों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस हेडक्वार्टर ने रैपिड एक्शन पुलिस की एक कंपनी और 200 जवान को धनबाद भेजा
बोकारो डीआइजी ने आसपास के जिलों से फोर्स उपलब्ध करायी
अस्पताल में नीरज सिंह की मां सरोजनी देवी, मौसी पुष्पा सिंह, पत्नी पूर्णिमा सिंह की चीख से माहौल गमगीन हो गया. मां बार-बार पुलिस व झरिया विधायक संजीव सिंह को कोस रही थी.
घटना के बाद केंद्रीय अस्पताल में नीरज समर्थकों व परिजनों की भीड़ जुट गयी. बड़े पैमाने पर जवान तैनात किये गये. एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी अंशुमान कुमार सहित वरीय पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे हैं. अस्पताल में सिटी एसपी के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement