सब्जी बेचने-खरीदने वाले भागे, धड़ाधड़ बंद हुईं दुकानें

धनबाद. ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद स्टील गेट में अफरातफरी मच गयी. दुकानदार शटर गिराने लगे. हटिया में सब्जी बेच रहे दुकानदार भी भागने लगे. कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया. सभी दुकानें बंद हो गयीं. स्टील गेट भीड़-भाड़ वाला इलाका है. विभिन्न क्षेत्रों के लोग दैनिक उपयोग की चीजें व सब्जियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 8:21 AM
धनबाद. ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद स्टील गेट में अफरातफरी मच गयी. दुकानदार शटर गिराने लगे. हटिया में सब्जी बेच रहे दुकानदार भी भागने लगे. कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया. सभी दुकानें बंद हो गयीं. स्टील गेट भीड़-भाड़ वाला इलाका है. विभिन्न क्षेत्रों के लोग दैनिक उपयोग की चीजें व सब्जियां खरीदने शाम के समय यहां आते हैं. घटना के समय काफी चहल-पहल थी. गोलीबारी के बाद सन्नाटा पसर गया. स्टील गेट से हीरापुर तक की दुकानें बंद हो गयीं. स्टेशन रोड तक सड़कें सुनसान हो गयीं. सड़क पर इक्का-दुक्का ऑटो व निजी कारें चल रही थीं.
पीएमसीएच के इमरजेंसी गेट पर सुरक्षा
अशोक यादव, घोल्टू व मुन्ना तिवारी के शव पीएमसीएच लाये गये. शवों को पीएमसीएच के इमरजेंसी ले जाया गया. यहां अशोक व मुन्ना के शव को फ्रिजर में रखा गया. घोल्टू का शव बाहर रखा गया. इमरजेंसी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. गेट पर होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं. बाहरी लोगों के अंदर जाने पर रोक लगा दी गयी है.
भागे सेंट्रल अस्पताल के कर्मी-चिकित्सक
सेंट्रल अस्पताल में बड़ी संख्या में नीरज समर्थक पहुंच गये थे. ये पुलिस के आने पर विरोध में हंगामा करने लगे. इसके बाद अस्पताल की नर्सों व चिकित्सकों में अफरा-तफरी मच गयी. इसी बीच एक चिकित्सक ने सभी नर्सों को वहां से हटने को कहा. वे चेंजिंग रूम में जाकर ड्रेस चेंज कीं, इसके बाद इमरजेंसी से चली गयीं. इमरजेंसी खाली हो चुका था. एक पेसेंट को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. साढ़े सात बजे से नौ बजे तक इमरजेंसी खाली रहा.

Next Article

Exit mobile version