विशेष बच्चों ने दिया वन संरक्षण का संदेश
धनबाद: ‘वर्ल्ड फॉरेस्ट्री डे’ पर मंगलवार को एक और प्रयास संस्था की ओर से विशेष बच्चों के स्कूल पहला कदम में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शामिल बच्चों को कुल छह समूह में बांटा गया. इस दौरान बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से समाज को वन संरक्षण का संदेश दिया. बताया कि […]
धनबाद: ‘वर्ल्ड फॉरेस्ट्री डे’ पर मंगलवार को एक और प्रयास संस्था की ओर से विशेष बच्चों के स्कूल पहला कदम में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शामिल बच्चों को कुल छह समूह में बांटा गया. इस दौरान बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से समाज को वन संरक्षण का संदेश दिया. बताया कि हमारे जीवन में वनों को कितना महत्व है.
संस्था के अध्यक्ष मानस प्रसून ने कहा कि विशेष बच्चे जितने कला और हुनर के धनी हैं, इससे प्रतित होता है कि ये आने वाले समय में देश के लिए गौरव साबित होंगे. उनकी संस्स्था ऐसे बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं उचित मंच उपलब्ब्ध कराने का काम करेगी.
जल्द ही उनके के लिए जिला स्तर पर बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. आयोजन में सीए एसोसिएशन की प्रेसिडेंट रिंकी ठक्कर मुख्य रूप से उपस्थित थे. निर्णायक के रूप में प्रतिमा अग्रवाल, सोमनाथ पुर्थी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पहला कदम की अनिता अग्रवाल, राजेश रिटोलिया, लता ठक्कर, बबीना चावड़ा, सीमा चौहान, नमिता परमार, श्रुति, चंदन राय, शिवी सुमन आदि सक्रिय रहे.
इन्हें मिला पुरस्कार
ग्रुप ए – प्रथम श्रेयांश शुभम, द्वितीय प्रियांशु, तृतीय आकाश शर्मा
ग्रुप बी- प्रथम कृष्णा साव, द्वितीय ज्योति कुमारी, तृतीय फ़रहान अंसारी
ग्रुप सी – प्रथम कौशल अग्रवाल, द्वितीय शिव कुमार, तृतीय शिवम वर्णवाल
ग्रुप डी – प्रथम श्रेया बारीक, द्वितीय बमबम, तृतीय उत्कर्ष चौहान
ग्रुप इ – प्रथम शिवराज, द्वितीय रौनक रवानी, तृतीय आयुष वर्मा
ग्रुप एफ – प्रथम खुशबू कुमारी, द्वितीय रोनीत पासवान, तृतीय फरहान