जल्द होगी जिला बीस सूत्री की बैठक : मंत्री
धनबाद: धनबाद जिला बीस सूत्री समिति की बैठक जल्द बुलायी जायेगी. यह जानकारी राज्य के ग्रामीण विकास सह धनबाद जिला के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने दी. मंगलवार को प्रभात खबर से बातचीत में प्रभारी मंत्री ने कहा कि कुछ कारणों से जिला बीस सूत्री की बैठक नौ माह से नहीं हो पायी है. […]
धनबाद: धनबाद जिला बीस सूत्री समिति की बैठक जल्द बुलायी जायेगी. यह जानकारी राज्य के ग्रामीण विकास सह धनबाद जिला के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने दी. मंगलवार को प्रभात खबर से बातचीत में प्रभारी मंत्री ने कहा कि कुछ कारणों से जिला बीस सूत्री की बैठक नौ माह से नहीं हो पायी है. नये वित्तीय वर्ष में बैठक बुलायी जायेगी.
धनबाद में जिला बीस सूत्री का दफ्तर नहीं खुलने का मामला भी वह देखेंगे. बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को विकास एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी समय पर मिले, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. सनद हो कि मंगलवार को प्रभात खबर ने काम नहीं, नाम की जिला बीस सूत्री समिति शीर्षक से खबर छपी थी.