12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबोधकांत सहाय व बच्चा सिंह ने कहा, नीरज सिंह हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराये सरकार

undefined धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरजसिंह की मंगलवार शाम अंधाधुंध गोलीबारकर की गयी हत्या के बाद आज उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय पहुंचे. सुबोधकांत ने कहा कि सबको पता था कि नीरज की जानको खतरा है, वे जबएक मजदूर आंदोलन में गये […]

undefined

धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरजसिंह की मंगलवार शाम अंधाधुंध गोलीबारकर की गयी हत्या के बाद आज उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय पहुंचे. सुबोधकांत ने कहा कि सबको पता था कि नीरज की जानको खतरा है, वे जबएक मजदूर आंदोलन में गये थे तब भी उन पर गोली चली थी. उन्होंने मांग की किरघुवर दास सरकार नीरज सिंह हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराये.झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने भी इस हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग की है.

सुबोधकांतसहाय ने कहा कि नीरजसिंह धनबाद के कल्चर का नौजवान नहीं था. वहसंस्कारी व्यक्ति थे, जिससे भी मिलतेथे उसे अपना बनालेते थे. उन्होंने कहा कि उनकी मैय्यत में जुटी भारी भीड़ उनकी लोकप्रियता का परिचायक है.

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि धनबाद का शासन-प्रशासन दोनों मुख्यमंत्री के यहां से चलता है और आप जानते हैं किभाजपा के एक विधायक ने दूसरे विधायक को कहा कि इनकेअत्याचार के पीछेमुख्यमंत्रीका वरदहस्त है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीरज का राजनीतिक कद बढ़ रहा था. इसलिए राजनीतिक साजिश के तहतउनकी हत्या की गयी. वे यहां के कल्चर से हटकर कोयलांचल के प्रमुख नेता के रूप मेंउभर रहे थे.

सीआइडी जांच की बात को खारिज करते हुएसुबोधकांत सहाय ने कहा कि सीआइडी जांच क्या होती है? जिस राज्य में सरकारी हत्या हो रही है, बड़कागांव, गोला, खूंटी में हत्या हुई, वहां की पुलिस भला क्या जांच करेगी? सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास कोअगर जरा भी शर्म बची है तो वह नीरज हत्याकांड की सीबीआइ जांच करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें