नीरज सिंह : तीन बिंदुओं पर जांच फोकस, राजनीतिक प्रतिदंद्विता, वर्चस्व या व्यक्तिगत दुश्मनी
धनबाद : नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की जांच शुरू कर दी गयी है. राज्य सरकार के आदेश पर सीआइडी के एडीजी अजय कुमार बुधवार को धनबाद पहुंचे. सरकार ने इस हाइप्रोफाइल मर्डर की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (एसआइटी) से जांच कराने की घोषणा की है. इसी आलोक में एडीजी धनबाद में हैं. आज […]

धनबाद : नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की जांच शुरू कर दी गयी है. राज्य सरकार के आदेश पर सीआइडी के एडीजी अजय कुमार बुधवार को धनबाद पहुंचे. सरकार ने इस हाइप्रोफाइल मर्डर की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (एसआइटी) से जांच कराने की घोषणा की है. इसी आलोक में एडीजी धनबाद में हैं. आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजी ने कहा कि पुलिस मुख्यत: तीन बिंदुओं पर फोकस कर जांच कर रही है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, वर्चस्व व व्यक्तिगत दुश्मनी जांच के विषय हैं. इसका दायरा और बढ़ सकता है. जिस दिशा में साक्ष्य मिलेगा, उसी पर जांच की जायेगी.
एडीजी ने कहा कि उनके व सीआइडी के एसपी नरेंद्र सिंह के अलावा कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत सिंह, धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी अंशुमन कुमार भी जांच टीम का हिस्सा हैं. बताया कि अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एफआइआर दर्ज होेते ही टीम संबंधित दिशा में साक्ष्य एकत्रित करेगी. एडीजी ने बताया कि उन्होंने पुलिस अफसरों के साथ बैठक भी की है. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने वाहन की जांच की है. घटनास्थल व वाहन की जांच कर प्रर्दश संग्रह किया गया है. बरामद खोखा की भी एफएसएल जांच होगी.
अफसरों के बैठक कर की चर्चा : एडीजी ने सर्किट हाउस में पुलिस अफसरों के साथ दो घंटे तक बैठक की. इसमें मुख्य रूप से नीरज सिंह की हत्या के संभावित कारणों, हत्या के पीछे कौन हो सकते हैं, नीरज व उनके परिवार की किन लोगों से दुश्मनी थी, हत्या राजनीतिक वर्चस्व, कोयलांचल का गैंगवार, व्यावसायिक दुश्मनी, पुरानी दुश्मनी है या कुछ और समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. एडीजी ने धनबाद में हुए गैंगवार, राजनीतिक दुश्मनी व पुरानी अदावत में हुई हत्याओं की भी समीक्षा की. पुलिस को हत्या के अलग-अलग बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर जांच करने को कहा. बैठक में डीआइजी, एसएसपी, सिटी एसपी व सीआइडी के एसपी शामिल थे.