17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के मार्केट कॉम्प्लेक्स नहीं खुले

धनबाद. शहर के सभी मार्केट स्वत: बंद रहे. व्यावसायिक वाहन नहीं चले. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बंद का जनता का भी पूरा समर्थन मिला. बैंकों व अन्य कॉमर्शियल कार्यालय में काम-काज लगभग ठप रहा. दुकानदारों ने स्वत: अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. हालांकि शाम ढलने के बाद दुकानें खुलने लगी और सड़कों पर व्यावसायिक वाहनों […]

धनबाद. शहर के सभी मार्केट स्वत: बंद रहे. व्यावसायिक वाहन नहीं चले. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बंद का जनता का भी पूरा समर्थन मिला. बैंकों व अन्य कॉमर्शियल कार्यालय में काम-काज लगभग ठप रहा. दुकानदारों ने स्वत: अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. हालांकि शाम ढलने के बाद दुकानें खुलने लगी और सड़कों पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. बंद से करोड़ों का कारोबार प्रभावित रहा.
बैंकों में रही 5% ग्राहकों की उपस्थिति : बैंकों में पांच से दस प्रतिशत उपस्थिति रही. मुश्किल से पांच प्रतिशत ही ग्राहक बैंक आये. एसबीआइ हीरापुर शाखा के मुख्य प्रबंधन जय प्रकाश ठाकुर की मानें तो यहां हर दिन आठ सौ से अधिक ग्राहक आते हैं. आज मुश्किल से डेढ़ से दो सौ ग्राहक ही आये.
नगर निगम में जमा नहीं हुआ प्रोपर्टी टैक्स : नगर निगम में प्रोपर्टी टैक्स जमा नहीं हुए. निगम के सभी राजस्व काउंटर आज बंद रहे. कुछ लोग टैक्स जमा करने आये, लेकिन काउंटर खुला नहीं रहने के कारण लौट गये. जमीन व मकान की रजिस्ट्री भी आज प्रभावित रही. अवर निबंधक संतोष कुमार के अनुसार आज जमीन व मकान की रजिस्ट्री थोड़ी कम हुई.

आइनॉक्स व अन्य सिनेमा घर भी बंद रहे
आइनॉक्स व अन्य सिनेमा घर बंद रहे. आइनॉक्स के पदाधिकारी के अनुसार बुधवार से आइनॉक्स बंद रखा गया है. दूसरी ओर अन्य सिनेमा घरों में दिन का दो शो बंद रहा है. रे टॉकीज के मालिक नितेश शाहबादी के अनुसार डिप्टी मेयर नीरज के शोक में स्वेच्छा से हॉल बंद रखा गया. हालांकि इवनिंग के समय दर्शकों के आने के कारण शो शुरू किया गया.
दो दिनों से बंद है ओजोन गैलेरिया
घटना के दूसरे दिन से कॉमर्शियल मार्केट ओजोन गैलेरिया बंद है. बुधवार को स्वत: ओजोन गैलेरिया मार्केट बंद था. सिटी सेंटर समेत अन्य मॉल भी बंद रहे. पुराना बाजार, हीरापुर, राजेंद्र मार्केट समेत गली-मुहल्लों की दुकाने भी बंद थीं.
घटना दु:खद, स्वत: बंद रखा गया मार्केट : चेंबर
जिला चेंबर महासचिव चेतन गोयनका व बैंक मोड़ चेंबर सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि घटना दुख:द है. इसलिए स्वत: मार्केट बंद रखा गया है. शहर में इतनी बड़ी घटना हुई है. प्रशासन के लिए चुनौती है. घटना का उद्भेदन यथाशीघ्र करने की मांग जिला प्रशासन से करते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel