वर्षों बाद इस तरह बंद हुआ धनबाद, पारा 36 डिग्री, बंद 100 प्रतिशत, हिंसा 0

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के खिलाफ गुरुवार को धनबाद बंद स्वत:स्फूर्त रहा. बंद का आह्वान कांग्रेस ने किया था. जेवीएम, मासस, माले, माकपा, जदयू, झामुमो समेत विपक्षी दलों का समर्थन था. वर्षों बाद बिना किसी दबाव अथवा उपद्रव के बंद असरदार रहा. लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 8:17 AM
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के खिलाफ गुरुवार को धनबाद बंद स्वत:स्फूर्त रहा. बंद का आह्वान कांग्रेस ने किया था. जेवीएम, मासस, माले, माकपा, जदयू, झामुमो समेत विपक्षी दलों का समर्थन था. वर्षों बाद बिना किसी दबाव अथवा उपद्रव के बंद असरदार रहा. लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं. सड़कों पर वाहन नहीं चले. बंद कराने बहुत कम संख्या में कांग्रेसी सड़क पर उतरे. बंद को जनता का पूरा समर्थन मिला. लोग खुद बंद के दौरान दुकानें खोलने, वाहन चलाने से परहेज कर रहे थे. सभी निजी स्कूल बंद रहे. जबकि सरकारी स्कूलों में भी उपस्थिति बहुत कम रही. सरकारी दफ्तरों में भी उपस्थिति कम देखी गयी. कई कोलियरियों में भी बंद के कारण मजदूरों की उपस्थिति कम रही. धनबाद, झरिया विधानसभा क्षेत्र में बंद का व्यापक असर पड़ा. लोगों ने स्वत: बंद कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. बहुत दिनों बाद धनबाद में ऐसा बंद देखने को मिला. बस स्टैंड में भी सन्नाटा पसरा हुआ था. ट्रेनें रोकने की कोशिश नहीं हुई. ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा. लेकिन, बाहर से आये यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी हुई.
धनबाद: बंद को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जगह-जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सिंह मैंशन एवं रघुकुल के समीप बड़ी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तैनात किये गये हैं. उपायुक्त ए दोड्डे के अनुसार बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. कहीं से किसी हिंसक घटना की सूचना नहीं है.
भूली. महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीता राणा ने गुरुवार को महिला दल के साथ सड़क पर उतर पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह और उनके तीन समर्थकों की हत्या के विरोध में भूली बंद कर आंदोलन किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं इस घटना को लेकर भूली की आम जनता भी आक्रोशित दिखी.

लोगों ने दुकानों को बंद कराया और प्रशासन के उदासीन रवैये की आलोचना की. मौके पर नीलू बाबू, अजीत सिंह, सरजू सिंह, दिनेश सिंह, कांग्रेस इ कमेटी अध्यक्ष मनोज सिंह, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, मानस रंजन पाल, गंगा वाल्मीकि, पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव, प्रमोद सिंह, राजेंद्र वर्मा, परमानंद यादव, रवि शंकर, जीतेंद्र कुमार, अशोक दुबे, नौशाद खान, जूगन सिंह, काजू प्रसाद, रंजीत सिंह, अशोक सिंह, गुड्डू चौहान, रवि सिंह, गुड्डू चौधरी, इंदु चौबे, राहुल सिंह, मुक्तेश्वसर सिंह, गिरजा राम, रमेश सिंह, ब्रजेश सिंह, सत्यजीत कुमार आदि मौजूद थे. इधर भूली इ ब्लॉक और सी ब्लॉक के बीच सड़क पर नीरज सिंह समर्थकों ने टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की. माहौल तनावपूर्ण होने की सूचना पाकर भूली ओपी प्रभारी अरविंद कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को हटाया.

Next Article

Exit mobile version