कोयला भवन में नीरज को दी गयी श्रद्धांजलि

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर सह जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के संयुक्त महामंत्री नीरज सिंह एवं उनके तीन अन्य सहयोगियों के जघन्य हत्या के खिलाफ गुरुवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में संघ के सचिव भुनेश्वर सिंह के नेतृत्व में शोक सभा की गयी. इसमें विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों व बीसीसीएल कर्मचारियों ने नीरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 8:17 AM
धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर सह जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के संयुक्त महामंत्री नीरज सिंह एवं उनके तीन अन्य सहयोगियों के जघन्य हत्या के खिलाफ गुरुवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में संघ के सचिव भुनेश्वर सिंह के नेतृत्व में शोक सभा की गयी. इसमें विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों व बीसीसीएल कर्मचारियों ने नीरज सिंह को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति की कामना की.

मौके पर केपी सिंह, हेमंत मंडल, उमेश सिंह, आरआर दूबे, बबलू रजवार, दिलीप झा, विवेकानंद, शांति देवी, प्रिया वर्मा, शोभा, नाजिया, अशोक दास, मुन्नी देवी आदि के अलावा बड़ी संख्या में बीसीसीएल कर्मचारी व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि थे.

नीरज की नहीं, धनबाद के भविष्य की हत्या : भुनेश्वर सिंह
जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) सचिव भुनेश्वर सिंह ने कहा कि यह नीरज सिंह की हत्या नहीं, बल्कि धनबाद के भविष्य की हत्या है. पुलिस उनके हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दे. बीएमएस के ओम सिंह ने कहा कि नीरज एक लोकप्रिय नेता व सामाजिक कार्यकर्ता थे. स्टॉफ को- ऑर्डिनेशन के उदय कुमार सिंह ने कहा कि नीरज व उनके तीन सहयोगियों की हत्या के बाद धनबाद का भविष्य अंधकारमय लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version