सीआइडी व एसआइटी कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी
झरिया/बस्ताकोला : पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार की सरेशाम हत्या सीआइडी, एसआइटी व धनबाद पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. इससे पूर्व नीरज हत्याकांड में नामजद अभियुक्त गया सिंह और महंत पांडेय को हिरासत में लिया गया. दोनों को पुलिस अज्ञात स्थान पर ले गयी. हाइ प्रोफाइल मर्डर केस के उद्भेदन में जुटी जांच एजेंसियां ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं. चार दिनों के भीतर कई जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है. जांच टीमें लगातार कार्रवाई में लगी हैं. संदिग्धों की तलाश चल रही है.
इसी क्रम में झरिया पुलिस ने गुरुवार की रात लगभग 2.50 बजे थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापामारी कर तीन लोगों को उठाया. ये लोग कई मामलों में आरोपित हैं. पुलिस बस्ताकोला से शशि पासवान, भगतडीह ऐना से अविनाश सिंह व भालगोड़ा खास झरिया से कारू सिंह उर्फ आकाश सिंह को उठाकर थाने लायी.
हिरासत में लिये जाने के बाद शुक्रवार को एसआइटी के अधिकारी एमपी गुप्ता, सीआइडी की कामता कुमारी व मनोज कुमार ने तीनों संदिग्धों से घंटों पूछताछ की. इनसे कोई सुराग मिला या नहीं, इस बाबत पूछे जाने पर जांच अधिकारियों ने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया. सिर्फ इतना कहा कि इंतजार कीजिए.हालांकि निजी मुचलके पर तीनों में से भालगोड़ा खास झरिया निवासी कारू सिंह उर्फ आकाश सिंह को आज शाम छोड़ दिया गया.
कारू सिंह पर कई आपराधिक मामले
झरिया थानेदार उपेंद्रनाथ राय ने बताया कि दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. वैसे तीनों कई मामलों के आरोपित हैं. कारू सिंह उर्फ आकाश सिंह को बेल दे दिया गया है. कारू पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुका है. वर्ष 2009 में झरिया की ऊपर कुल्ही में किड्स गार्डन स्कूल के समीप जोड़ापोखर निवासी सरदार पुरुषोत्तम सिंह व अमलापाड़ा निवासी जयंत गोप की हत्या में आरोपी है. शशि पासवान मासस नेता बिंदा पासवान का करीबी माना जाता है. उस पर मारपीट का मामला दर्ज है. वहीं अविनाश सिंह जमसं कुंती गुट का नेता व भाजयुमो नेता अभिषेक सिंह का बड़ा भाई है.