धनबाद : माडा कार्यालय के पीछे वीआइपी मुहल्ला कस्तूरबा नगर में बिजली के लिए तीन दिनों तक लोग परेशान रहे. यहां के लोगों का कहना है कि विभाग के जेइ से लेकर कार्यपालक अभियंता तक गुहार लगायी, लेकिन बिजली नहीं लौटी. बाद में महाप्रबंधक से फरियाद की तो शनिवार देर शाम बिजली आयी. कस्तूरबा नगर में गुरुवार से बिजली गुल थी. यहां रहने वाले डॉ अजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले कनीय अभियंता बैकुंठ दास को फोन किया तो उन्होंने बनवा देने की बात कही,
पर स्थिति जस की तस रही. इसके बाद उन्होंने कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश के मोबाइल पर कॉल किया,उन्होंने भी समस्या सुनी पर समाधान नहीं हुआ. तब मुहल्ले के लोग विभागीय मिस्त्री को समझा बुझाकर उसकी शर्तों पर लेकर आये . मिस्त्री आया और शट डाउन लेने के लिए विभाग में फोन करता रहा, लेकिन शट डाउन नहीं लिया गया तो मिस्त्री लौट गया. शाम करीब चार बजे विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह को इसकी जानकारी देने पर शाम पांच बजे मिस्त्री आया और शट डाउन लेने के बाद लाइन को ठीक किया.