इनर व्हील क्लब के रैंप पर मेंबर का जलवा, दिया नेचर से जुड़ने का संदेश
धनबाद : इनर व्हील क्लब धनबाद द्वारा शनिवार को धनबाद क्लब में आयोजित मल्टी डिस्ट्रिक्ट रैली एंड आइएसओ मीट कराया गया. फैशन शो में 29 प्रतिभागियों ने रैंप पर प्राकृतिक वस्तुओं से बनी ड्रेस पहन कर कैटवॉक कर जलवा बिखेरा.नेचर फ्रेंडली कैटवाक ने नेचर से जुड़ने और उनके साथ चलने का संदेश दिया. मुख्य अतिथि […]
धनबाद : इनर व्हील क्लब धनबाद द्वारा शनिवार को धनबाद क्लब में आयोजित मल्टी डिस्ट्रिक्ट रैली एंड आइएसओ मीट कराया गया. फैशन शो में 29 प्रतिभागियों ने रैंप पर प्राकृतिक वस्तुओं से बनी ड्रेस पहन कर कैटवॉक कर जलवा बिखेरा.नेचर फ्रेंडली कैटवाक ने नेचर से जुड़ने और उनके साथ चलने का संदेश दिया.
मुख्य अतिथि सह क्लब की इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ कपिला गुप्ता ने कहा कि इनर व्हील क्लब विश्व का एकमात्र ऐसा संगठन है, जहां महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक है. यूएनओ द्वारा क्लब के कार्यों को सराहना मिलती रही है. विशिष्ट अतिथि इनर व्हील एसोसिएशन प्रेसिडेंट प्रभा रघुनंदन ने कहा महिलाएं कुशल प्रबंधक होती हैं. अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाती हैं. कार्यक्रम में झारखंड, बिहार, बंगाल और आेडिश से लगभग 200 प्रतिनिधि शामिल थीं.
स्मारिका का हुआ विमोचन : मौके पर दिल से दिल तक स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया. मौके पर जीवन ज्योति स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया. संचालन गीता दलाल धन्यवाद ज्ञापन सोनू जैन ने किया. कार्यक्रम में चेयरमैन गीता दलाल, क्लब की अध्यक्ष मीनाक्षी खेमका, सचिव विनीता दुदानी, कोषाध्यक्ष तृप्ति जैन, अंजू गंडोत्रा, सोेनल संधवी, अनु नारंग, रीता चावड़ा, समीता परमार, सोनू जैन, सीता पारकरिया, दक्षा ठक्कर, अंशुल नरूला, रेणु दुदानी, सुनीता बंसल, अश्विनी लाला, शिल्पा रस्तोगी, लता चावड़ा, ट्वींकल, रोजी डडवाल, नीता सिन्हा, मैरन मुखर्जी, गुरजीत संधु आदि.
सदस्यों ने अपने अनुभव भी सुनाये
दिल से दिल तक कार्यक्रम के तहत सदस्यों को अपने जीवन का कोई ऐसा अनुभव सुनाना था जो उनके जीवन के लिए अनमोल था. पटना से आयी लतिका ने कहा कि जब वह मां बननेवाली थीं वो सीरियस हो गयी. डॉक्टर ने कहा मां बच्चे में से एक को ही बचाया जा सकता है. मेरी सासू मां ने आगे बढ़कर मुझे चुना. सच वह पल मेरे जीवन के लिए अनमोल था. धनबाद की रंजना तुलस्यान ने बताया कि एक बार वह कहीं जा रही थीं. ट्रैफिक की वजह से उनकी गाड़ी फंस गयी. तभी एक छोटा बच्चा हाथ में फूल लिये आया आैर गाड़ी के शीशे पर नॉक करने लगा. मैंने इशारे से कह दिया फूल नहीं चाहिए, परंतु बच्चा जोर से नॉक करने लगा. जब मैंने शीशा नीचे किया तो बच्चा कहने लगा गेट में आपकी साड़ी फंसी है. बच्चे के इस स्नेहिल व्यवहार ने मुझे प्रेरित किया.
योजनाओं में गड़बड़ी की होगी जांच : सांसद
दिशा की बैठक. विकास योजनाओं की जांच को लेकर टीम गठित करने का निर्णय
दिशा की बैठक में बोले पीएन सिंह
निर्णय का अनुपालन नहीं करना हो तो नहीं बुलायें बैठक