सदर अस्पताल क्वारंटाइन सेंटर में मात्र चार सीट ही खाली
धनबाद : सदर अस्पताल के 100 बेड वाले क्वारंटाइन सेंटर में 96 संदिग्धों को रखा गया है. अस्पताल में मात्र चार बेड ही खाली बचे हैं. यहां संदिग्धों की संख्या बढ़ने पर मरीजों को दूसरे अस्पताल में रखा जायेगा. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसएसएलएनटी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है. […]
धनबाद : सदर अस्पताल के 100 बेड वाले क्वारंटाइन सेंटर में 96 संदिग्धों को रखा गया है. अस्पताल में मात्र चार बेड ही खाली बचे हैं. यहां संदिग्धों की संख्या बढ़ने पर मरीजों को दूसरे अस्पताल में रखा जायेगा. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसएसएलएनटी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है.
रिपोर्ट के कारण भी बढ़ रही है संख्या संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट आने में विलंब होने के कारण भी संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है. 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद भी कई संदिग्ध ऐसे हैं, जिन्हें सदर अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. इसके पीछे उनकी जांच रिपोर्ट भी एक कारण है. कुछ का सैंपल रिजेक्ट हो जाने के बाद फिर से सैंपल एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया है. उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. कहां-कहां व्यवस्था सदर अस्पताल का क्वारंटाइन भर जाने के बाद एसएसएलएनटी अस्पताल में 20 बेड का क्वारंटाइन बनेगा. इसके अलावा रेड क्रोस सोसाइटी व सेंट्रल स्कूल को जरूरत पड़ने पर क्वारंटाइन सेंटर बनाया जायेगा.